मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित हुआ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्स्व
समस्तीपुर पूसा। समस्तीपुर रोसड़ा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा 4 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से महावीर चौक स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित 88वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भोलेनाथ शिव बाबा की अति सुंदर झांकी बनाई गई, जो मेन बाजार स्थित सेवाकेंद्र से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई।
झांकी के द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर अवतरित होकर श्रेष्ठ ज्ञान दे रहे हैं जिसके द्वारा मानव के अंदर आसुरी संस्कारों का परिवर्तन हो रहा है और उनके संस्कार देव तुल्य बनते जा रहे हैं। जो परमात्मा द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं, वह अपने लिए स्वर्णिम दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। जहां मनुष्य देव तुल्य होंगे। धरा पर स्वर्ग होगा। सर्वत्र सुख, शान्ति और समृद्धि होगी। यही वह समय है जब हम परमात्मा की संतान होने के नाते उनसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। शोभायात्रा एवं झांकी को वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रोफेसर दिलीप कुमार लाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
बीके कुंदन बहन ने समस्त रोसड़ा वासियों से सोमवार को दोपहर 1:30 बजे महावीर चौक स्थित मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित शिव जयंती महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होने का आह्वान किया। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से डॉ० उमेश, कन्हैया भाई, शत्रुघ्न भाई समेत सौ के करीब भाई-बहन उपस्थित रहे।