नोएडा और मुरादाबाद में भारतीय सोशलिस्ट मंच की बैठक
रविवार को भारतीय सोशलिस्ट मंच ने संगठन की मजबूती के लिए नोएडा प्रदेश कार्यालय पर एक बैठक की, जिसमें कई नौजवानों ने कार्य करने की इच्छा व्यक्त की सभी साथियों का आभार। वही दूसरी और भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान मे सदभावना सम्मेलन बिस्मिल्लाह बैंक्विट हॉल मोहल्ला फीलखाना मुरादाबाद में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मित्र गणों ने भाग लिया और अपने-अपने विचार रखें अनवर हुसैन ने तालीम पर जोर दिया और कहा कि हमें तालीम से ही दुनिया का नजरिया बदलना है तालीम ही बच्चों का भविष्य बेहतर कर सकती है, राजू भाई ने कहा अब कोई मजहब ऐसा भी चलाया जाए जिससे इंसान को और अच्छा इंसान बनाया जाए।
उन्होंने कहा डॉक्टर अंबेडकर जी ने भी तालीम पर ही जोर दिया था और आगे वतन परस्ती की बात कही कि हमें वतन परस्त होना चाहिए इसी बीच में आदित्य कुमार जी ने एक सुंदर गीत इस दुनिया को जीत ही लेंगे हम अगर तुम सब साथ हो गाकर लोगों का मन मोह लिया बीच-बीच में आए हुए मित्रगणों का अभिवादन भी किया ,राशिद इंजीनियर ने एकता पर बल दिया और कहा कि हम सब एक हो गए तो बुराई और नफरत से लडा़ई आसान हो जाएगी चौधरी सुरेश सिंह ने मित्रता पर बल दिया ,मुसर्रत हफीज साहब ने कहा खुदा ने इंसान को सारी दुनिया में सर्वोपरि बनाया है इसलिए उसे इंसानियत की ही बात करनी चाहिए शरीफ अहमद एड० ने कहा खुदा ने इंसान को इंसान से ही पैदा किया और इंसान ही इंसान से प्यार नहीं करता ,मजहर नूर ने कहा सच कभी दब नहीं सकता और झूठ कभी बढ़ नहीं सकता, मिर्जा अरशद बेग ने भी मंच के माध्यम से आपस में प्रेम भाईचारा बढ़ाने की बात कही और अंत में मंसूर रहमानी साहब जो सभा की अध्यक्षता कर रहे थे उन्होंने भी अपने अच्छे-अच्छे विचारों को रखते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की सभा का संचालन शाहिद हुसैन एडवोकेट ने किया इस अवसर पर प्रताप सिंह एडवोकेट ,दिव्य सरन एडवोकेट ,सरफराज, मोहम्मद असलम खलीफा ,असलम पंचायती ,अनवर हुसैन ,दिलशाद ,परवेज , सुजाउद्दीन ,सलमान, जिगरी मलिक ,गुलफाम ,कासिम मलिक, ओ०पी० सागर, फहीम चौधरी, अजमल ,अकरम ,जियाउर रहमान ,जीत सिंह एडवोकेट आदि मित्रागढ़ मौजूद रहे।