नोएडा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतमबुधनगर कमेटी की अहम बैठक पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कॉमरेड के.एम. तिवारी की उपस्थिति में गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा एडवोकेट को पार्टी का जिला सचिव चुना गया।
बैठक की जानकारी देते हुए माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी में सचिव का पद एहम होता है और उक्त पद पर ग्रेटर नोएडा सादापुर गांव के मूल निवासी डॉ रुपेश वर्मा जो पेशे से वकील है और किसानों के सम्मानित नेता है किसान सभा गौतमबुधनगर के जिला प्रवक्ता है और मजदूरों किसानों व समाज हित में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ऐसे शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ नौजवान को पार्टी ने जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड के.एम. तिवारी ने कहा कि सीपीआईएम मजदूर वर्ग और गरीबों की पार्टी है। डॉ रुपेश वर्मा के नेतृत्व में पार्टी मजदूरों किसानों गरीबों की आवाज को जनपद में मजबूती के साथ बुलंद करेगी और उनके नेतृत्व में पार्टी का निश्चित तौर पर विस्तार होगा।
नवनिर्वाचित पार्टी जिला सचिव डॉ रुपेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वे पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे।
बैठक में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता श्री सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।