नगालैंड, असम और मणिपुर में AFSPA के तहत आने वाले क्षेत्रों का दायरा घटाया 

0
182
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। कई साल बाद नगालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस पर फैसला ले लिया है। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से काफी समय से AFSPA हटाने की मांग की जा रही थी। दरअसल जब मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए थे तो अफस्पा बड़ा मुद्दा बना था।
अमित शाह ने पूर्वोत्तर के लोगों को दी बधाई : कई साल बाद केंद्र सरकार ने इन राज्यों में अफस्पा के तहत आने वाले क्षेत्रों को घटाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका श्रेय देते हुए अमित शाह ने कहा कि यह कदम पूर्वोत्तर में सुरक्षा और विकास के नजरिये से लिया गया है। ट्वीट के माध्यम से अमित शाह ने कहा है कि  प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। अमित शाह ने बाकायदा पूर्वोत्तर के लोगों को इसके लिए बधाई दी है।
दरअसल गत वर्ष नागालैंड में सेना द्वारा चलाये गए ऑपरेशन के दौरान 14 नागरिकों की मौत हो गई थी। उस समय अफस्पा हटाने की मांग ने जोर पकड़ा था। उस समय नगा स्टूडेंट फेडरेशन के आह्वान पर हजारों छात्रों ने AFSPA कानून को रद्द करने की मांग आंदोलन के माध्यम से की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here