द न्यूज 15
भोपाल । मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं। यहां पर उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहाकि यह एक बार नहीं, बार-बार देखने वाली फिल्म है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्टर अनुपम खेर का शुक्रिया भी अदा किया।
दिमाग के परदे हटाने वाली फिल्म : अपने एक वीडियो ट्वीट के साथ नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि आज कश्मीरी भाई-बहनों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। कश्मीरी पंडितों के संघर्ष का सच देखकर मन व्यथित हो गया। उन्होंने लिखा कि इस नरसंहार को देश की जनता के सामने लाने के लिए फिल्म के निर्देशक श्री विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर के साथ फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। वीडियो में नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि यह एक रोमांचित करने वाली फिल्म है। उन्होंने कहाकि दिमाग के ऊपर जो परदे पड़े थे यह फिल्म उन परदों को हटाने वाली साबित हुई।
कहा-युवा जरूर देखें : अपने वीडियो में नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने का कामकम्यूनिज्म सोच वाले कर सकते हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इसके बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि द कश्मीर फाइल्स एक बार नहीं, अनेक बार देखने वाली फिल्म है। खासकर युवाओं को इसे बार-बार देखना चाहिए ताकि देश को भविष्य में ऐसे दिन फिर से न देखने पड़ें।