श्रीलंका को मिली एशिया कप 2022 की मेजबानी, ACC ने किया तारीख का ऐलान

0
206
Spread the love

द न्यूज 15

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है। आगामी एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके क्वालीफायर मुकाबले 20 अगस्त 2022 से शुरू होंगे। एसीसी ने हालांकि अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। 2016 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2018 में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन हुआ था, उस दौरान 50 ओवर का खेला गया यह टूर्नामेंट भारत ने जीता था। 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है।
एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में होता है लेकिन 2020 के संस्करण को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 के कारण रद्द कर दिया था। इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल आयोजित करने का फैसला किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here