तय समय पर शुरू हुआ वोटिंग, तय समय पर खत्म, नहीं रही भीड़-भाड़ की स्थिति
मुजफ्फरपुर/बन्दरा। प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित स्नातक मतदान केंद्र संख्या 68 पर शांति सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुए। निर्वाचन कर्मियों के अनुसार यहां कुल 56प्रतिशत वोट हुए। आपको बता दें कि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1003 थी। जिसमें कुल 562 वोटरों ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमें महिला वोटरों की संख्या 200 एवं पुरुष वोटरों की संख्या 362 शामिल है। निर्धारित समय के अनुसार यहां वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। सामान्य तौर पर वोटर आते रहे और मतदान कर लौटते रहे। बहुत भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं रही।कतारों में खड़े वोटर सहज तरीकों से वोट करते रहे।