तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर एक महिला समेत 4 शराब कारोबारियों को पकड़कर पुलिस ने जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि तुरकौलिया पश्चिमी पंचायत के कोरैया गांव के राज कुमार व रमेश चौधरी की पत्नी सविता देवी, माधोपुर मधुमालत के राजू साह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र गोढ़वा गांव के राज कुमार साह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान इन के पास से 32 लीटर देसी, 110 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब (33 लीटर) व अंग्रेजी 8 पीएम फ्रूटी शराब 10.8 लीटर बरामद हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर उक्त सभी शराब धंधेबाजों को पकड़ा गया है। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार, एएसआई कन्हैयालाल सहित दफदार व चौकिदार शामिल थे।