राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें समाज के युवा : योगी तेजपाल

0
242
समाज के युवा
Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी ने अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल उपाध्याय से दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस अवसर पर योगी तेजपाल से 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के समर्थन पर बातचीत हुई।  साथ समाज के उत्थान पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर रविन्द्र प्रधान जोगी ने कहा की जोगी समाज को राजनीतिक ताकत केवल अखिलेश यादव  के नेतृत्व मे ही मिल सकती है। मुलायम सिंह यादव ने पूर्व में स्व, श्रीनिवास जोगी को भी अहम जिम्मेदारी देकर सम्मानित किया था।

योगी तेजपाल उपाध्याय ने कहा की जिस प्रकार पश्चिम उत्तर प्रदेश का जोगी समाज भाजपा पर वोटकरता रहा है। पूर्व में भी भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव टिकट से लेकर कार्य कमेटी तक के पदों से जोगी समाज को वंचित रखा है, विधानसभा चुनाव में एक टिकट तक नहीं दिया गया, जिसका खामयाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। योगी तेजपाल उपाध्याय ने रविन्द्र प्रधान जोगी को युवाओं के प्रति जोगी समाज का संघर्षशील, व्यक्तित्व बताया ओर कहा की जोगी समाज के हर आदमी को राजनीतिक पार्टी में भूमिका निभानी चाहिए, जिसका मैं समाज की ओर से तन मन धन  से साथ हूं।  योगी तेजपाल उपाध्याय ने कहा की कुछ गलत आदमी समाज के नाम पर प्रत्याशियों  से धन उगाही का भी कार्य कर रहे हैं, जो कि  अखिल भारतीय योगी उपाध्याय नाथ समाज किसी एक प्रत्यासी को समर्थन नहीं करता है। समाजवादी पार्टी ओर उसके सहयोगी दलों को समर्थन पर पुरे पश्चिम प्रदेश की कमेटी द्वारा निर्णय पर लिया जाएगा, क्योंकि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने समाज को वोटबैंक के रूप मे ही पूर्व की तरह यूज कर रही है। जिसका समाज मे विरोधभाष भी हो रहा है। इस अवसर पर सपा नेता अमित जोगी  एवं समाजसेवी चौधरी रमेश खड़क आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here