The News15

Yogi Adityanaths Birthday: 50 बरस के हुए योगी आदित्यनाथ, माने जा रहे हैं भावी प्रधानमंत्री

Yogi Adityanaths Birthday

Spread the love

Yogi Adityanaths Birthday

चरणसिंह राजपूत/ नई दिल्ली:

Yogi Adityanaths Birthday:उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिंदगी में हॉफ सेंचुरी मार दी है। योगी आदित्यनाथ ने अपनी जिंदगी के 50  (Yogi turns 50)सावन देख लिए हैं। आज की तारीख में योगी आदित्यनाथ न केवल भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा और उनके समर्थकों की दूसरी पसंद बने हुए हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaths Birthday) भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के चहेते भी  हैं।

आज की तारीख में भाजपा के जितने भी मुख्यमंत्री हैं, उनमें सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। कहना गलत न होगा कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नींद उड़ाई हुई है। भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक तो योगी आदित्यनाथ को भावी प्रधानमंत्री मानने लगे हैं। यह अपने आप में दिलचस्प है कि आज भले ही योगी आदित्यनाथ एक योगी के वेश में दिखाई देते हों पर कभी वह फैशनेबल और टाइट कपड़े पहनना भी पसंद करते थे। उत्तराखंड के एक साधारण परिवार जन्म लेने वाले योगी आदित्यनाथ ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने कभी मैनेज की राजनीति नहीं की।

Also Read- जानिए क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस?

योगी आदित्यनाथ ऐसे भाजपाई हैं जो जहां वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते हैं वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर जैसे समाजवादियों को भी अपना प्रेरक मानते हैं। चंद्रशेखर सिंह की तो वह जयंती भी मनाते देखे जाते हैं। योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर में पांच जून 1972 को हुआ था। भले ही आज की तारीख में योगी आदित्यनाथ को आरएसएस की पृष्ठभूमि का न माना जाता हो पर उन्हें बचपन में शाखा में जाने का बहुत शौक था।

 Yogi Adityanaths Birthday, CM Yogi Birthday,Yogi turns 50
Yogi turns 50

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Birthday) छात्र जीवन से ही राजनीति में दिलचस्पी लेने लगे थे। योगी आदित्यनाथ बचपन से ही जिद्दी स्वभाव के हैं। जब वह कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने चुनाव लड़ना चाहा। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उन्हें टिकट न मिला तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद पड़े। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह योगी आदित्यनाथ का समाज के प्रति संघर्ष ही था कि वह छात्र जीवन में भी विभिन्न राष्ट्रवादी आंदोलनों से भी जुड़े रहे हैं। अजय बिष्ट ने 22 साल की उम्र में सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यास ग्रहण कर लिया और संत बन गए।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

उन्होंने तब अपना सिर मुंडा लिया था। कान छिदा लिए थे और भगवा चोला ओढ़ लिया। अब अजय बिष्ट का नया नाम योगी आदित्यनाथ हो गया था। योगी आदित्यनाथ ने 90 के दशक में अपना घर छोड़ दिया था। यह दौर राम मंदिर आंदोलन का था।  उन्होंने घर इस आंदोलन के लिए ही छोड़ा था। यही वह समय था जब वह महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बने थे। उस समय अवैद्यनाथ गोरखनाथ मठ के प्रमुख थे।दरअसल प्रसिद्ध मठ श्री गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर में 15 फरवरी सन 1994 को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाराज ने योगी आदित्यनाथ का दीक्षाभिषेक किया था।

यह योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ही थी कि मात्र 26 साल की उम्र में वह सांसद बन गए थे। यह वही दौर था जिसमें उन्होंने “हिंदू युवा वाहिनी” का गठन किया था। देश की राजनीति में यह योगी आदित्यनाथ की अपना खुद का संगठन माना जाता है। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Birthday) इस संगठन का मकसद धर्म की रक्षा के लिए मानते रहे हैं। इस संगठन के चलते ही 2007 में उनकी गिरफ्तारी हुई। तब उन्हें 11 दिन जेल में रहना पड़ा था।

 Also Read- बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में सहायक होगी ?

गोरखपुर से पांच बार लोकसभा के सदस्य रह चुके महंत योगी आदित्यनाथ 2017 में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद हासिल करने में कामयाब रहे थे। यह योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaths Birthday) का प्रभावकारी नेतृत्व ही था कि उनके ही नेतृत्व में ही भाजपा ने 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ा और पार्टी ने फिर से सत्ता में शानदार वापसी की। अब दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने एक सख्त प्रशासक की छवि बनाई है।