Tag: Lucknow

  • CM योगी ने VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का किया शुभारंभ,12 देशो को मिलेगा वीजा

    CM योगी ने VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का किया शुभारंभ,12 देशो को मिलेगा वीजा

    लखनऊ में सीएम योगी ने शनिवार को VFS ग्लोबल वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इससे 12 देशो का वीजा बन सकेगा। अब विदेश यात्रा करने वालों को बार-बार दिल्ली जाकर अलग-अलग दूतावासों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। अब लखनऊ में रहकर ही वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। 24,000 वर्ग फुट में फैला यह सेंटर ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, चेक गणराज्य, स्विट्ज़रलैंड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली और सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को मदद मिलेगी। आपको बता दें 9 फरवरी से लोगों की वीजा ऐप्लिकेशन दिल्ली के बजाय लखनऊ में स्वीकार होने लगेंगी। सीएम ने कहा कि VFS ग्लोबल जॉइंट वीजा एप्लिकेशन सेंटर दुनिया के लिए यूपी के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा। इससे हर महीने यूरोप जाने वाले यूपी के लाखों को फायदा मिलेगा। ग्लोबल वीजा ऐप्लिकेशन सेंटर लखनऊ में खुलने से सबसे ज्यादा

    यूरोप जाने वाले पर्यटकों और स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान आप इसका लाभ ले सकेंगे। ये एक मेन इन इंडिया कंपनी है जिसने ग्लोबल लीडर के रूप में जगह बनाई है।उसमें आउटसोर्सिंग कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वंदे भारत मिशन 2020 कोरोना काल में वैश्विक यात्रा पर लगे प्रतिबंध के बहुत स्वरूप विदेशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए जो संचालित मिशन रहे हैं। यहां ऑपरेशन देवी शक्ति दो हजार इक्कीस जिसमें अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे में जाने के बाद भारतीय नागरिकों को और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित भारत के लिए जो मिशन संचालित हुए हैं।

    आखिर क्या है वीएफएस ग्लोबल

    आपकों बता दें VFX ग्लोबल दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग और प्रौद्योगिकी सेवा है। VFX ग्लोबल 67 सरकार का विश्वसनीय भागीदार है। यह 144 देशों में 3,400 से अधिक एप्लिकेशन केंद्रों के साथ एक वैश्विक नेटवर्क का संचालन करती है। कंपनी ने 2001 में अपनी स्थापना के बाद से 251 मिलियन से अधिक आवेदनों को संसाधित किया है। कंपनी अपनी उपभोक्ता सरकार के लिए वीजा, पासपोर्ट और कांसुलर सेवाओं के लिए आवेदनों से संबंधित गैर-न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन करती है। वीएफएस ग्लोबल का मुख्यालय ज्यूरिख/स्विट्जरलैंड और दुबई/संयुक्त अरब अमीरात में है।

     

  • 5G Mobile Services : क्या आप भी चाहते है 5G का लुफ्त उठाना तो पढ़े पूरी खबर

    5G Mobile Services : क्या आप भी चाहते है 5G का लुफ्त उठाना तो पढ़े पूरी खबर

    5G Mobile Services- भारत में 5G मोबाइल सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। एयरटेल (Airtel) ने देश के 8 शहरों में 5जी लॉन्च कर दिया है।अगर आप भी चाहते है कि आपके फोन में भी 5G चले,लेकिन आप इस दुविधा में है कि क्या इसके लिए आपको सिम कार्ड तो नहीं बदलना होगा। तो ये खबर आपके लिए है…

    क्या सिम को बदलने की जरूरत है

    5G आने के बाद लोगो के मन में ये प्रश्न सबसे पहले आता है कि क्या उन्हें इसके लिए अपने सिम को बदलने की जरूरत है तो जरा ठहरिये ङम आपको बता दे कि क्या आपने 3G औऱ 4G चालू करते वक्त सिम चेंज किया था यदि नहीं तो इसमें भी आपको सिम बदलने की कोई जरूरत नहीं है। आप अपने इसी फोन में 5G सेवा का मज़ा ले सकते है बस शर्त ये है कि आपके फोन में 3जी और 4जी चलना चाहिए।

    कैसे पता चले 5G चल रहा है या नहीं

    दूसरा पश्र जो आपके मन में आ रहा होगा वो ये है कैसे पता चले 5G चल भी रहा है या हम स्कैम का शिकार हो रहे है। तो आपको बता दे अभी तक ऐसा अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ लेकिन अगर आप उस शहर में रहते है जहां ये सेवा शुरी कर दी गई है तो आपको एक मैसेज आयोगा जरूर इसके बाद आपके फोन की स्पीड आपको सितारों के सैर करा देगी।

    10-15 गुना तक तेज होगी स्पीड

    5G इंटरनेट की स्पीड (5g Internet Speed)  4G की स्पीड से 10-15 गुना तक तेज होगी। आपका मोबाइल 5जी है या नहीं, यह आप आसानी से चेक कर पाएंगे। जेस फिल्म को डाउनलोड करने में आपको 1 से 2 घंटे इंतजार करना पड़ता है वो अब सिर्फ कुछ ही मिनटो में डाउनलोड हो जायेगा।

    इन शहरों में मिलेगा 5g का लाभ

    2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। टोटल 13 शहरों कीबात की जा रही है जहां 5g सेवा शुरू की जाएगी।

    अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें

    1. अपने स्मार्टफोन पर “सेटिंग” ऐप पर जाएं।
    2. मोबाइल नेटवर्क” चुनें।
    3. उस सिम का चयन करें जिसके लिए आप 5G नेटवर्क चेक करना चाहते हैं।
    4. प्रीफर्ड नेटवर्क टाइप” ऑप्शन पर टैप करें
    5. अब 5G नेटवर्क टाइप टैप करें और चुनें।
  • Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    Lucknow: इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर को क्यों भेजा जेल, जाने वजह

    प्रियंका रॉय

    • इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी की मुसीबते बढ़ी
    • 7 दिनों तक रहेंगे जेल मे बंद

    इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर हरीश गिडवानी को अवमानना के मामले में 7 दिन के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी है। इतना ही नहीं कोर्ट ने हरीश गिडवानी पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है। याची का कहना था कि उसे लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। कोर्ट के आदेश के बावजूद इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर बकाया नोटिस सात महीने तक चलता रहा, जिससे उनके सम्मान पर काफी चेाट लगी। गिडवानी पर आरोप है कि उन्होंने परेशान करने की नीयत से जानबूझकर वेबसाइड से पोस्ट डिलीट नहीं किया। जिसकी भरपाई के लिए उन्हें जेल जाना जरूरी है।

    22 दिसंबर को कोर्ट के सामने होगी पेशी

    जुर्माना नही चुकाने पर डिप्टी कमिश्नर को जेल में एक दिन अतिरिक्त बिताना पड़ सकता है। कोर्ट ने अधिकारी को आदेश जारी किया है कि उन्हें 22 दिसंबर को दोपहर तीन बजे कोर्ट के सीनियर रजिस्ट्रार के सामने पेश हों, जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।

    52 लाख रुपये का भेजा था नेाटिस

    लखनऊ में इनकम टैक्ट विभाग ने साल 2011-12 के लिए करीब 52 लाख रुपये का मूल्यांकन नेाटिस भेज दिया था, जबकि उन्होंने अपना आयकर दिल्ली से भरा था। उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 31 मार्च 2015 को नेाटिस और अन्य आदेश रद कर दिए थे।

  • Yogi Adityanaths Birthday: 50 बरस के हुए योगी आदित्यनाथ, माने जा रहे हैं भावी प्रधानमंत्री

    Yogi Adityanaths Birthday: 50 बरस के हुए योगी आदित्यनाथ, माने जा रहे हैं भावी प्रधानमंत्री

    Yogi Adityanaths Birthday

    चरणसिंह राजपूत/ नई दिल्ली:

    Yogi Adityanaths Birthday:उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिंदगी में हॉफ सेंचुरी मार दी है। योगी आदित्यनाथ ने अपनी जिंदगी के 50  (Yogi turns 50)सावन देख लिए हैं। आज की तारीख में योगी आदित्यनाथ न केवल भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं बल्कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद भाजपा और उनके समर्थकों की दूसरी पसंद बने हुए हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaths Birthday) भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस के चहेते भी  हैं।

    आज की तारीख में भाजपा के जितने भी मुख्यमंत्री हैं, उनमें सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। कहना गलत न होगा कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नींद उड़ाई हुई है। भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक तो योगी आदित्यनाथ को भावी प्रधानमंत्री मानने लगे हैं। यह अपने आप में दिलचस्प है कि आज भले ही योगी आदित्यनाथ एक योगी के वेश में दिखाई देते हों पर कभी वह फैशनेबल और टाइट कपड़े पहनना भी पसंद करते थे। उत्तराखंड के एक साधारण परिवार जन्म लेने वाले योगी आदित्यनाथ ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने कभी मैनेज की राजनीति नहीं की।

    Also Read- जानिए क्यों मनाते हैं विश्व पर्यावरण दिवस?

    योगी आदित्यनाथ ऐसे भाजपाई हैं जो जहां वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दयाल उपाध्याय को अपना आदर्श मानते हैं वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर जैसे समाजवादियों को भी अपना प्रेरक मानते हैं। चंद्रशेखर सिंह की तो वह जयंती भी मनाते देखे जाते हैं। योगी आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगे उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर में पांच जून 1972 को हुआ था। भले ही आज की तारीख में योगी आदित्यनाथ को आरएसएस की पृष्ठभूमि का न माना जाता हो पर उन्हें बचपन में शाखा में जाने का बहुत शौक था।

     Yogi Adityanaths Birthday, CM Yogi Birthday,Yogi turns 50
    Yogi turns 50

    योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Birthday) छात्र जीवन से ही राजनीति में दिलचस्पी लेने लगे थे। योगी आदित्यनाथ बचपन से ही जिद्दी स्वभाव के हैं। जब वह कॉलेज पहुंचे तो उन्होंने चुनाव लड़ना चाहा। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से उन्हें टिकट न मिला तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में कूद पड़े। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह योगी आदित्यनाथ का समाज के प्रति संघर्ष ही था कि वह छात्र जीवन में भी विभिन्न राष्ट्रवादी आंदोलनों से भी जुड़े रहे हैं। अजय बिष्ट ने 22 साल की उम्र में सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यास ग्रहण कर लिया और संत बन गए।

    यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

    उन्होंने तब अपना सिर मुंडा लिया था। कान छिदा लिए थे और भगवा चोला ओढ़ लिया। अब अजय बिष्ट का नया नाम योगी आदित्यनाथ हो गया था। योगी आदित्यनाथ ने 90 के दशक में अपना घर छोड़ दिया था। यह दौर राम मंदिर आंदोलन का था।  उन्होंने घर इस आंदोलन के लिए ही छोड़ा था। यही वह समय था जब वह महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बने थे। उस समय अवैद्यनाथ गोरखनाथ मठ के प्रमुख थे।दरअसल प्रसिद्ध मठ श्री गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर में 15 फरवरी सन 1994 को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाराज ने योगी आदित्यनाथ का दीक्षाभिषेक किया था।

    यह योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता ही थी कि मात्र 26 साल की उम्र में वह सांसद बन गए थे। यह वही दौर था जिसमें उन्होंने “हिंदू युवा वाहिनी” का गठन किया था। देश की राजनीति में यह योगी आदित्यनाथ की अपना खुद का संगठन माना जाता है। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Birthday) इस संगठन का मकसद धर्म की रक्षा के लिए मानते रहे हैं। इस संगठन के चलते ही 2007 में उनकी गिरफ्तारी हुई। तब उन्हें 11 दिन जेल में रहना पड़ा था।

     Also Read- बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में सहायक होगी ?

    गोरखपुर से पांच बार लोकसभा के सदस्य रह चुके महंत योगी आदित्यनाथ 2017 में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री पद हासिल करने में कामयाब रहे थे। यह योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanaths Birthday) का प्रभावकारी नेतृत्व ही था कि उनके ही नेतृत्व में ही भाजपा ने 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ा और पार्टी ने फिर से सत्ता में शानदार वापसी की। अब दूसरे कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने एक सख्त प्रशासक की छवि बनाई है।

  • पूर्वाचल की धरती पर आज अखिलेश फिर भरेंगे हुंकार

    पूर्वाचल की धरती पर आज अखिलेश फिर भरेंगे हुंकार

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों समाजवादी विजय यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा के जरिए अपने मतदाताओं को एकजुट कर रहे हैं। उनकी दो दिवसीय विजय रथ यात्रा मंगलवार 14 दिसंबर को जौनपुर जाएगी। अखिलेश यादव की यहां धमार्पुर में एक जनसभा होगी। उनकी विजय यात्रा जौनपुर से धमार्पुर होकर केराकत जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव 14 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर जनपद आ रहे हैं। वह विजय रथ यात्रा के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। पहले दिन वह दो स्थानों और दूसरे दिन चार स्थानों पर सभा को संबोधित करेंगे।

    सपा से मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव हेलीकाप्टर से आज पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके वह जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धमार्पुर में सभा करेंगे। उनका सदर विधानसभा क्षेत्र के कुत्तूपुर चौराहा (बाईपास पर) पर स्वागत किया जाएगा। यहां से निकलकर मल्हनी बाजार पहुंचेंगे। जहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न् तीन बजे जमुनिया में सभा करेंगे। वहां से वह जिला मुख्यालय आएंगे और गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

    रथयात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को कानपुर से हुई थी। यह यात्रा कानपुर से हमीरपुर गई थी। इस यात्रा के जरिए अखिलेश कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन व हमीरपुर जिले गए थे। एक से तीन दिसंबर को उनकी रथ यात्रा बुंदेलखंड में बांदा से महोबा, ललितपुर व झांसी में निकल चुकी है। अखिलेश का विजय रथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए गाजीपुर से लखनऊ तक आ चुका है। अब छठे चरण की विजय रथ यात्रा के जरिए 14 व 15 दिसंबर को अखिलेश जौनपुर जा रहे हैं।

    पूर्वाचल का अपना किला मजबूत करने में जुटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार दूसरी पार्टी के बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भी सपा अध्यक्ष ने गोरखपुर के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी व भीष्म शंकर तिवारी को अपनी पार्टी में शामिल कराया। विनय इस समय चिल्लूपार सीट से विधायक हैं। उनके साथ विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय भी साइकिल पर सवार हुए हैं।

  • यूपी: लखनऊ में मिले जीका वायरस के दो मामले

    यूपी: लखनऊ में मिले जीका वायरस के दो मामले

    लखनऊ | उत्तर प्रदेश में जीका वायरस अब कानपुर से आगे बढ़ चुका है और राजधानी लखनऊ में इस वायरस के दो मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा और स्वास्थ्य महानिदेशक, वेद व्रत सिंह ने कहा कि लखनऊ के हुसैनगंज और एलडीए कॉलोनी इलाकों में एक-एक जीका वायरस का मामले सामने आए हैं।

    लखनऊ में दो मामले कानपुर जिले में जीका वायरस के बढ़ते मामलों के बाद सामने आए। कानपुर में जीका के अब तक 105 मामले सामने आए हैं। कन्नौज जिले से एक मामला सामने आया और लखनऊ उत्तर प्रदेश का तीसरा जिला है जहां जीका वायरस के मामले सामने आए है।

    लखनऊ में जीका वायरस के संक्रमितों के नमूनों का परीक्षण यहां किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में किया गया और रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई।

    लखनऊ में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के आधिकारिक प्रभारी, के.पी. त्रिपाठी ने कहा, “दोनों मरीज (लखनऊ में) स्थिर हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं है। हमने करीबी संपर्को के नमूने लिए हैं और उनके घरों के आसपास फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे करवाए हैं। इससे ज्यादा नमूने लिए जाएंगे।”

    मरीजों में से एक लखनऊ के हुसैनगंज इलाके का रहने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति है। दूसरी राज्य की राजधानी में कानपुर रोड पर कृष्णा नगर इलाके की 24 वर्षीय युवती है।

    त्रिपाठी ने कहा, “हमने दोनों संक्रमितों को अलग कर दिया है और उनके परिवार के सदस्यों को भी घर पर रहने के लिए कहा है। 50 मीटर के क्षेत्र में पड़ोसियों को जीका वायरस के खिलाफ निवारक उपायों के बारे में शिक्षित किया गया है। शुक्रवार को, हम 100 मीटर में आने वाले लोगों की जांच करेंगे। क्षेत्र और फॉगिंग रात के दौरान फिर से की जाएगी।”

    उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, जय प्रताप सिंह ने कहा कि जीका वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई की गई है, इसके फैलने का प्रमुख कारण कानपुर चकेरी एयरबेस कैंप में पाया गया पहला मामला है। प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी वायरस पॉजिटिव आया है। अब सर्विलांस के जरिए संवेदनशील समूहों की जांच कर पहचान की जा रही है।

    मुख्य रूप से एडीज इजिप्टी मच्छर द्वारा प्रेषित वायरस के कारण होने वाली एक वेक्टर जनित बीमारी, जीका वायरस के लक्षणों में हल्का बुखार, चकत्ते, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द शामिल हैं।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एडीज मच्छर ज्यादातर दिन में काटते हैं। यह वही मच्छर है जो डेंगू और चिकनगुनिया फैलाता है। जीका वायरस का संक्रमण ज्यादातर लोगों में कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन यह गर्भवती महिलाओं और खासकर नवजात बच्चे के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

    इससे पहले केरल और महाराष्ट्र में जीका वायरस के मामले सामने आए थे।