Controversial Tweets 2022: साल बस खत्म होने को है और ऐसे में इस साल में हमें काफी ऐसे किससे देखने को मिले जो विवाद का विषय बने। Twitter एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो विवादों का हॉटस्पॉट है, इस साल भी हमने बहुत से Tweets ऐसे देखे जिनसे विवाद छिड़ गया। इसी साल Twitter के मालिक बने टेस्ला के CEO Elon Musk । Musk के Twitter संभालते ही उनका Twitter कर्मचारियों की एकाएक छटनी करना, एक बड़ी खबर बना। ऐसे ही किसी ना किसी मुद्दे को लेकर Twitter सालभर चर्चा का केंद्र बना। इन सबके बीच, Twitter यूजर्स के कुछ ऐसे Tweet भी सामने आए, जिसने हंगामा मचाया, की काफी यूजर्स को माफी मांगनी पड़ी, तो कई Twitter यूजर्स को Tweet डिलीट तक करना पड़ा। तो चलिए देखते हैं, इस साल कौन से Tweets रहे विवादों का विषय:
सिद्धार्थ
मामला है 2022 के शुरू में, जानवारी का, जब पंजाब के फिरोजपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी, तब बैडमिंटन की खिलाड़ी साइना नेहवाल ने PM Modi के समर्थन में Tweet किया। इसके बाद, उनके Tweet को Retweet करते हुए अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा की, “विश्व की subtle cock चैंपियन…..भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। शेम ऑन यू #रिहाना।” सिद्धार्थ के इस विवादास्पद Tweet के बाद उनकी बहुत आलोचना हुई और कई मानवाधिकार संस्थाओं ने इस टिप्पणी के लिए उन्हें नोटिस तक भेज दिया। इसके बाद, सिद्धार्थ ने एक Tweet कर सफाई देने की कोशिश की, कि उन्होंने कॉक एंड बुल स्टोरी के संदर्भ में Tweet किया था।
KRK
फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) अपना विवादित Tweets के चलते अक्सर फंसते है। ऐसे में अप्रैल में केआरके ने एक अजीब ओ गरीब Tweet कर अनुष्का शरमा को विराट कोहली की खराब फॉर्म का जिम्मेदार ठहराया था। केआरके ने Tweet किया, “अनुष्का कोहली के लिए दुर्भाग्य है। वह अपना फॉर्म तभी वापस पा सकते हैं, जब वह #अनुष्का को तलाक देंगे।” उन्होंने एक बार फिर Tweet किया और लिखा”विराट कोहली भारत के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें डिप्रेशन की समस्या है। ये है रिजल्ट एक हीरोइन से शादी करने का। उसने उसके दिमाग में यह बात डाल दी होगी कि उसे डिप्रेशन की समस्या है।” KRK के इन Tweets के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई।
इरफ़ान पठान और अमित मिश्रा
हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल 2022 को हिंसा हुई थी, इस हिंसा के चलते क्रिकेटर इरफान पठान ने एक Tweet किया. Tweet में लिखा था, “मेरा देश, मेरा प्यारा देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है। लेकिन……..”। इरफान के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, क्रिकेटर अमित मिश्रा ने लिखा, “मेरा देश, मेरा प्यारा देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश होने की क्षमता रखता है…. अगर कुछ लोग यह समझें कि हमारा संविधान ही सबसे पहली किताब है जिसका पालन किया जाना चाहिए।” दोनो का ये Tweet चर्चा का विषय बना। हलांकि अमित मिश्रा के इस Tweet के बाद इरफान बहुत ज्यादा ट्रोल हुए और अमित मिश्रा को बहुत समर्थन मिला।
अधीर रंजन चौधरी
विवादित Tweets की बात हो और कोई नेता इसमें बागीदार ना हो, ये कम ही होता है। मौका था 21 मई 2022, पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जिस पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो ज़मीन हिलती है।” इस Tweet के बाद अधीर रंजन चौधरी को आलूचना का सामना करना पड़ा, न केवल दूसरे से बल्कि खुद कांग्रेस द्वारा ही उन्हें आलूचना सहनी पड़ी। ट्रोल होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने यह Tweet डिलीट कर दिया और बताया कि Tweet उन्होंने नहीं किया था और उनका अकाउंट हैक हो गया था।
तेमजेन इमना अलोंग
इस साल जुलाई में world population day पर नागालैंड के बीजेपी के मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने Tweet कर लिखा, “#worldpopulationday के अवसर पर, आइए हम जनसंख्य वृद्धि के मुद्दे के प्रति समझदार बने और बच्चे पैदा करने के बारे में सूचित विकल्प को विकसित करें . या मेरी तरह #StaySingle रहकर और साथ मिलकर हम एक स्थायी भविष्य की दिशा में योगदान कर सकते हैं। आओ आज एकल आंदोलन में शामिल हों।” नागालैंड के मंत्री की ये बात दोनो गंभीर और मजाकिया रूप में लिखी, लेकिन उनका ये Tweet मेमे मटीरियल के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसके बाद तेमजेन के फॉलोअर्स काफी ज्यादा बढ़ गए।
मोहम्मद ज़ुबैर
टीवी डिबेट शो में हुए वाक्य को लेके, मोहम्मद जुबैर ने एक भड़काऊ Tweet किया जिसके बाद, देश के बहुत से शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ गया। दरसाल; मई में TimesNow के डिबेट शो में, भारतीय जनता (BJP) नेता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया। नूपुर शर्मा के उस बयान का वीडियो एडिटि करके Alt News के मोहम्मद जुबेर ने शेयर करते हुए लिखा “भारत में प्राइम टाइम की बहसें नफरत फैलाने वालों को दूसरे धर्मों के बारे में बुरा बोलने के लिए प्रोत्साहित करने का एक मंच बन गई है। @ TimesNow की एंकर @navikakumar एक उग्र सांप्रदायिक द्वेषी और एक भाजपा प्रवक्ता को बकवास बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं जो दंगे भड़का सकते हैं। शर्म करो @vineetjaintimes।” जुबैर के इस Tweet के बाद से ही नूपुर शर्मा का मामला बहुत ज्यादा गंभीर हो गया और देश के कई शहरो में संप्रदाय सदभाव बिगड गया।
रामगोपाल वर्मा
फिल्म निर्देशक, रामगोपाल वर्मा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एनडीए के द्वारा राष्ट्रपति पद का उमेदवार घोषित करते ही एक Tweet किया और लिखा, ” यदी द्रौपदी राष्ट्रपति है तो पांडव कौन है? और इससे भी महतवपूर्ण बात ये है कि कौरव कौन है? ” रामगोपाल के इस Tweet के बाद वो खूब ट्रोल हुए, उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। विवादित Tweet के बाद भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने तो उन्हें कोर्ट तक में घसीटा।
ललित मोदी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी ने जुलाई में एक Tweet कर अपने और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर के बारे में जानकारी दी। Tweet में अन्होंने कहा, कि वे परिवार के साथ मालदीव और सार्डिनिया के ग्लोबल टूर के बाद लंदन वापस आ गए हैं। इस दौरान उन्होंने सुष्मिता सेन को अपना बेटर हॉफ बताते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की बात कही। इस Tweet के बाद अन्होंने एक Tweet कर ये भी जानकारी दी कि वो और सुष्मिता डेट कर रहे हैं, ऐसे में उनके इन ट्वीट्स के बाद वो काफी दिनों तक ट्रेंड करते रहे। लोगो की उत्सुक्ता को बढ़ाते हुए, उन्होंने अपनी Tweeter Bio में भी कुछ प्यार भरे बदलाव किए।
रणवीर सिंह
2022 का बहुचर्चित किस्सा, अभिनेता रणवीर सिंह ने जब करवाया अपना न्यूड फोटोशूट। दरसाल, सितंबर में रणवीर सिंह ने अपने न्यूड फोटोशूट की कुछ तस्वीरें Tweeter पर पोस्ट की, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जाना शुरू हुआ, उनकी तस्वीरों को मेमे के लिए खूब इस्तेमाल किया गया, साथ ही साथ वो न्यूज चैनल पर भी बहस का पात्र बने।
ऋचा चड्ढा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस साल नवंबर के महीने में, एक विवादित Tweet कर अपनी फजीहत करा ली। 23 नवंबर को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि “हम पाकिस्तान से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। हम ऑपरेशन को जल्दी पूरा करेंगे। इससे पहले अगर पाकिस्तान संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है, तो जवाब अलग होगा, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।” कमांडर के इस Tweet को ऋचा चड्ढा ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘Galwan says hi’, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई, हाल ये रहे कि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट किया और माफी मांगी। उनके इस Tweet पर आलोचना करने वालों में अभिनेता अक्षय कुमार, अशोक पंडित और के के मेनन भी शामिल हैं।