एनडीए सरकार मे महिलाओं को मिल रहा भरपूर सम्मान और हक : शाम्भवी चौधरी

0
68
Spread the love

नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में महिलाएं हो रही सशक्त

समस्तीपुर लोकसभा के शिवजीनगर पहुंची शाम्भवी हुआ भव्य स्वागत

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। आसन्न लोकसभा संसदीय निर्वाचन सीट से एनडीए गठबंधन समर्थित लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने समस्तीपुर लोकसभा के शिवाजीनगर प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए के पक्ष वोट करने की अपील की और पार्टी के चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर के निशान के बारे मे जनता को अवगत कराया।

एनडीए प्रत्याशी ने शिवाजीनगर प्रखण्ड के परशुराम‚ करियन‚ रानीपखी‚ धर्मपुर‚ दसौत‚ जानकीनगर हाट‚ दहियार‚ मधुरापुर‚ भतही भटौरा‚ वल्लीपुर आदि गाँवों मे जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा और आगामी 13 मई को हेलिकॉप्टर निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की। एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि एनडीए सरकार मे महिलाओं को पूरा हक और सम्मान मिल रहा है।

 

 

बिहार मे सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिल रहा है। पंचायती राज और नगर निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिल रहा है जिससे महिला हर क्षेत्र मे सशक्त हो रही है। जनसंपर्क के दौरान लोजपा (रा०) के प्रखण्ड अध्यक्ष चंदन कुमार दास‚ जदयू के किशोर प्रसाद सिंह‚ राहुल प्रसाद सिंह‚ नंद सिंह सहित एनडीए के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी ने हायाघाट में जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए उम्मीदवार के हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार अवसर देने की अपील की। इस दौरान हायाघाट के हथौड़ी बाजार से सुबह 10 बजे जनसंपर्क की शुरुआत हुई। इससे पहले हायाघाट थाना के पास स्थानीय भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी का पाग और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हथौड़ी बाज़ार के बाद ⁠भरबारी‚ ⁠चकबा‚ बांसडीह‚ घोसरामा‚ ⁠रसलपुर‚मकसूदपुर‚ ⁠रुस्तमपुर मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया और एनडीए सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे जनता को बताया गया। इसके बाद ⁠हायाघाट बाज़ार मे एनडीए प्रत्याशी ने पद यात्रा की और गली-गली घूमकर व्यवसायी भाईयों से समर्थन व आशीर्वाद लिया।इसकेअलावा ⁠अकराहा‚ बलहा‚ ⁠रतनपुरा‚ पिपरौलिया‚ सीमौसिपुर‚ मंझौलिया‚ चंदनपट्टी‚ पतोर बसहा‚सहोड़ा‚माखनपुर‚बिशनपुर

श्रीरामपुर. ⁠सुरहाचट्टी गाँव मे जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिए और एनडीए के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी ने इस दौरान स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों मे भी एनडीए सरकार के 10 साल के शासनकाल मे हुए विकास कार्यों की झलक दिखती है।

आज गरीबों को पक्का घर दिया जा रहा है। हर घर नल का जल पहुंच रहा है। गाँव-गाँव पक्की सड़क बन गई है जिससे दरभंगा और समस्तीपुर जाना आसान हो गया है। हायाघाट विधानसभा मे जनसंपर्क के दौरान व्यापारी वर्ग‚ बड़े बुजुर्ग‚ युवा और महिलाओं का अथाह प्रेम व समर्थन मिल रहा है।

हायाघाट विधानसभा के विभिन्न गाँव मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए के पक्ष मे हेलिकॉप्टर निशान पर वोट करने की अपील की। हायाघाट के हथौड़ी बाजार से सुबह 10 बजे जनसंपर्क की शुरुआत हुई। इससे पहले हायाघाट थाना के पास स्थानीय भाजपा विधायक रामचंद्र प्रसाद ने एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी का पाग और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हथौड़ी बाज़ार के बाद ⁠भरबारी‚ ⁠चकबा‚ बांसडीह‚ घोसरामा‚ ⁠रसलपुर‚ मकसूदपुर‚ ⁠रुस्तमपुर मे जनसंपर्क अभियान चलाया गया और एनडीए सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे मे जनता को बताया गया। इसके बाद ⁠हायाघाट बाज़ार मे एनडीए प्रत्याशी ने पद यात्रा की और गली-गली घूमकर व्यवसायी भाईयों से समर्थन व आशीर्वाद लिया।

इसके अलावा ⁠अकराहा‚ ⁠बलहा‚ ⁠रतनपुरा‚ पिपरौलिया‚ सीमौसिपुर‚ मंझौलिया‚ चंदनपट्टी‚ पतोर‚ सहोड़ा‚ माखनपुर‚ बिशनपुर‚ बसहा‚श्रीरामपुर. ⁠सुरहाचट्टी गाँव मे जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिए और एनडीए के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी ने इस दौरान स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों मे भी एनडीए सरकार के 10 साल के शासनकाल मे हुए विकास कार्यों की झलक दिखती है। आज गरीबों को पक्का घर दिया जा रहा है। हर घर नल का जल पहुंच रहा है। गाँव-गाँव पक्की सड़क बन गई है जिससे दरभंगा और समस्तीपुर जाना आसान हो गया है।

हायाघाट विधानसभा मे जनसंपर्क के दौरान व्यापारी वर्ग‚ बड़े बुजुर्ग‚ युवा और महिलाओं का अथाह प्रेम व समर्थन मिल रहा है। जगह-जगह शाम्भवी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत व अभिनंदन किया गया। गाँव-गॉंव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर जनता मे उत्साह व उमंग है।

आज मोदी जी की गारंटी पर देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया को भरोसा है। आगे उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहा लगातार स्नेह ही मेरी ताकत है। बेटी बनकर समस्तीपुर को विकास के हर पायदान पर आगे ले जाना ही हमारा लक्ष्य है और समस्तीपुर की सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।

जनसंपर्क के दौरान लोजपा (रा०) के प्रखण्ड अध्यक्ष अनील पासवान‚ जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर‚ भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गोपाल चौधरी सहित एनडीए के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here