केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार का रुख करेंगे चिराग पासवान?

0
27
Spread the love

 एलजेपीआर चीफ ने बताया जदयू और बीजेपी में बड़ा भाई कौन

 पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी की ओर से जताए गए विश्वास को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। साथ ही, बिहार के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि वो बिहार को एक विकसित राज्य बनाना चाहते हैं, जहां से पलायन न हो और लोगों को सभी सुविधाएं मिलें। चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की राजनीति उनकी प्राथमिकता है, लेकिन बिहार के विकास के लिए भी वो काम करेंगे।
हाजीपुर सांसद ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री होने के नाते मेरी प्राथमिकता में केंद्रीय राजनीति है। लेकिन मैं तो बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ ही राजनीति में आया हूं। ऐसे में मेरी प्राथमिकता में बिहार भी आता है। दोनों जिम्मेदारियों को बैलेंस करने का ये समय है। मेरी कोशिश होगी कि मैं इसे पूरा करूं।’
चिराग पासवान ने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 का चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, ‘अगले साल बिहार में विधानसभा के चुनाव हैं। मैं मानता हूं कि वहां भी एनडीए बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता को डबल इंजन की सरकार पर पूरा भरोसा है। ऐसे में बिहार में फिर से पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी, ऐसा मेरा मानना है।’
जदयू और बीजेपी में बड़े भाई के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि इस तरह के सवाल गठबंधन में मतभेद पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में हर दल महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने दाल में नमक का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह दाल में नमक का महत्व होता है, उसी तरह गठबंधन में हर दल महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हूं तो जानता हूं कि खाद्य पदार्थों को कैसे बेहतर बनाया जाता है। आप दाल में से नमक निकाल लीजिए, नमक तो केवल एक चुटकी डलता है। फिर क्या स्वाद आएगा। ठीक ऐसे ही गठबंधन में हर छोटे-बड़े दल का महत्व होता है। छोटे भाई के बिना अगर आप रिजल्ट ही नहीं दे पाएंगे तो बड़े भाई का क्या मतलब?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here