
जब से इस Show में Director Sajid Khan की Entry हुई है तब से काफी लोग Show को और Sajid Khan को काफी Troll कर रहे हैं। Social Media पर भी Show को लेकर काफी गरमा गरमाई चल रही है। Mandana Karimi के बाद Urfi Javed ने Makers को Sajid Khan को Show में लेने के लिए उन्हें काफी कुछ बोला है।
क्यों कर रहें हैं सब Sajid Khan को Troll?
दरअसल, कुछ साल पहले Sajid का नाम #MeToo Campaign में आया था। Actress Saloni Chopra ने उन पर Harassment का आरोप लगाया था। और ऐसा नहीं है कि ये आरोप किसी एक इंसान ने ही लगाया है बल्कि और भी कई अन्य Actresses ने Sajid पर शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद Sajid की खूब फजीहत भी हुई। उन सभी का कहना था कि जब वह Sajid Khan के पास उनकी Movie ‘Humshakals’ के लिए Audition देने गई थीं तब उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा गया था। वहीं अब बिग बॉस में साजिद खान को देख Mandana ने Bollywood छोड़ने का फैसला किया है।

इस घटना के बाद Sajid को लगभग Bollywood Industry से Boycott कर दिया गया था, लेकिन अब इतने सालों बाद Bigg Boss में उनकी Entry देख काफी लोग नाराज हो गए हैं और कई दर्शक व Celebs ने इस चीज का विरोध भी किया है।
ये भी पढ़ें- Vijayadashami के अवसर पर Kangana नजर आईं सेना के जवानों के साथ
Urfi ने किया Sajid का विरोध
Bigg Boss में Sajid की Entry के बाद से Show के साथ-साथ Makers की भी आलोचना की जा रही है। Urfi Javed जो अपने अतरंगी Fashion Sense के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने भी अपने Social Media Account पर Sajid और Show के लिए काफी कुछ लिखा है।

उन्होंने कहा कि उन्हें Bigg Boss का Offer नहीं मिला था, लेकिन अगर मिलता तो भी वह मना ही करतीं। Sajid को लिए जाने पर कहा कि क्या हम सभी, शोषण में जिनका नाम आ चुका है, ऐसे इंसान को बुलाना बंद करेंगे। मैं यह सोच भी नहीं सकती कि उन लड़कियों पर क्या बीत रही होगी जो रोजाना Sajid को TV पर देखती होंगी।
ये भी पढ़ें- Flying Kiss देते हुए Urvashi ने किया Cricketer Rishabh Pant को Wish
– Ishita Tyagi