Congress Party के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी बहस चल रही है और आए दिन काफी अलग अलग खबरें भी सुनने को मिलती है जिनमे से कितनी सच होती हैं और कितनी झूट वो तो किसी को नहीं पता लेकिन जो खबर हाल ही में सुनने में आई है वो ये है कि Rajasthan के मुख्यमंत्री पद को लेकर Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच की लड़ाई अब Delhi तक पहुँच गई है। और इसी विवाद के चलते हुए ये भी सुनने में आ रहा है कि Sonia Gandhi Ashok Gehlot से काफी नाराज हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ जिस वजह से विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया?
दरअसल Rajasthan के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot को Congress High Command नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता था लेकिन उसके लिए Gehlot की जगह किसी और को Rajasthan का मुख्यमंत्री बनाना था। रविवार को Congress विधायक दल की एक बैठक होनी थी जिसमे सभी Supervisors एक-एक करके सभी विधायकों से मिलने वाले थे, और नए नेता के चुनाव के लिए Sonia Gandhi ने वरिष्ठ नेता Ajay Maken और Mallikarjun Kharge को Supervisor बनाकर रविवार को राजस्थान भेजा था। लेकिन बैठक होने से पहले Ashok Gehlot के विधायकों ने अपना बागी रूप धारण कर लिया।
क्या रूप दिखाया Ashok Gehlot के विधायकों ने?
दरअसल विधायक दल की बैठक में जाने की बजाए सभी समर्थक विधायक मंत्री Shanti Dhariwal के घर पहुँच गए। इसके बाद सभी विधायकों ने Speaker से मुलाकात की और उसके बाद सभी ने अपना इस्तीफा पकड़ा दिया हलाकी Speaker ने अभी तक इनमे से कोई भी इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।
इन विधायकों की गिनती लगभग 82 बताई जा रही है और ऐसा लग रहा है कि ये विधायक Sachin Pilot या उनके खेमे में से किसी को भी मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते हैं।
क्यों नाराज हुई Sonia Gandhi Ashok Gehlot से?
जब इस घटनाक्रम के बारे में Ajay Maken और Mallikarjun Kharge ने Sonia Gandhi को बताया तो वो काफी गुस्सा हो गईं थी उनका कहना था कि Congress के एक वरिष्ठ नेता से ऐसी अपेक्षा नहीं थी। लेकिन इस घटना के होने से Ashok Gehlot पर काफी बुरा असर पड़ा है क्योंकि ऐसा सुनने में आ रहा है कि अब Congress High Command अब अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी की Ashok Gehlot को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए या नहीं।
ये भी बताया जा रहा है कि अब Gehlot की जगह Congress High Command अब दूसरे नेताओं को अध्यक्ष बनाने पर भी विचार कर रही है जिसमें Mallikarjun Kharge, Mukul Wasnik, Digvijay Singh और K.C. Venugopal का नाम सामने आया है।
UP Politics : उत्तर प्रदेश में एमएलसी नगर पालिका चुनाव लड़ेगी भाजपा : भूपेंद्र चौधरी
– Ishita Tyagi