बिहार में कुछ भी हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है। कैबिनेट मीटिंग में तेजस्वी यादव ने किसी से कोई बात नहीं की है। उधर लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। लालू प्रसाद 79 कांग्रेस 19, भाकपा माले 19, माले २ और माकपा को दो सीटें मिली हैं। ऐसे में 114 विधायक बैठते हैं। ऐसे में लालू प्रसाद को सरकार बनाने के लिए 8 विधायक चाहिए। ऐसे में ललन सिंह लालू प्रसाद के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। क्योंकि वह नीतीश कुमार से खार खाये बैठे हैं। यदि जदयू टूट जाता है तो फिर लालू प्रसाद का काम बन सकता है।
Lok Sabha Elections : बिहार में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। इंडिया गठबंधन की पहल करने वाले सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ही इसका हिस्सा बनकर रह पाएगी या नहीं, इसपर संशय के बादल गहरा गए हैं। इसकी वजह आरजेडी और जेडीयू के बीच का कथित तनाव है तो वहीं पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने के बाद नीतीश कुमार ने जिस तरह के बयान दिए हैं, ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को लेकर उनके सुर बदल गए हैं और वह उसके लिए सॉफ्ट होते जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में परिवारवाद को लेकर जो उन्होंने बयान दिया था। इस पर लालू यादव की बेटी ने भी बिना नाम पर उनपर निशाना साधा। ऐसे में महागठबंधन के टूटने और नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की अटकलें और तेज हो गई हैं। बिहार के इसी ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर एक नजर डालते हैं।
सीएम नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रम रद्द
सभी जेडीयू विधायकों को पटना बुलाया गया
सीएम आवास पर जेडीयू नेताओं की बैठक
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा
राहुल गांधी की यात्रा से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बनाई
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए
नीतीश कैबिनेट की बैठक सिर्फ 25 मिनट में खत्म हुई है
बिहार कैबिनेट की बैठक में तेजस्वी यादव चुप रहे किसी से बात नहीं की
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार पर बुधवार को चर्चा की
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं को निर्देश- सीएम नीतीश पर बोलने के दौरान एहतियात बरतें
बुधवार को सीएम नीतीश ने बिना लालू यादव का नाम लिए परिवारवाद पर निशाना साधा
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न पर पीएम नरेंद्र मोदी को सीएम नीतीश ने धन्यवाद किया
इंडिया गठबंधन के संयोजक का पद ठुकराया
ललन सिंह को हटाकर खुद सीएम नीतीश पार्टी के अध्यक्ष बने