इंडी गठबंधन की सरकार में कौन बनेगा प्रधानमंत्री ? – शाह

0
95
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

झंझारपुर / बेगुसराय । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है कि बिहार और देश से जातिवाद को खत्म करना।नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार और देश से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करना। अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो इनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा है क्या ?

यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के नरहिया में आयोजित चुनावी सभा में कहीं।उन्होंने कहा कि ये एक एक साल के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। एक साल शरद पवार, एक साल लालू, एक साल स्टालिन, एक साल अखिलेश जो कुछ बचा हुआ समय होगा राहुल बाबा को बनाया जाएगा। क्या ऐसा नेतृत्व देश को मजबूत कर सकता है।

अमित शाह ने कहा कि आप ही बताइये क्या लालू यादव देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, स्टालिन और राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं क्या? अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन जाती है तो ये लोग एक-एक साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे । एक साल लालू जी प्रधानमंत्री बनेंगे, फिर एक-एक साल अन्य नेता और आखिर में थोड़ा कार्यकाल बचेगा तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए और वह नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। विरोधियों के पास कोई चेहरा नहैं। है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या मंदिर का निमंत्रण सबको दिया गया. लेकिन, लालू जी, सोनिया जी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण नहीं गए। लालू राज में मिथिला पीछे गया।

मोदी जी जब से आये तब से तालाब, मछली और मखाना को बचाने का काम किया गया। बीजेपी ने मैथिली को 8वीं अनुसूची में डाला. अमित शाह ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां देश का भला नहीं कर सकती है। सोनिया जी राहुल को प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में है तो लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के चक्कर में है ,देश का भला मात्र मोदी जी कर सकते हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से देश को मुक्ति दिलाई। विरोध में परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। नरेंद्र मोदी देश के लिए सोचते हैं और वे अपने परिवार के लिए सोचते हैं। ये घोटाले बाज हैं।कभी चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरी के बदली जमीन का घोटाला और कई घोटले किये।

लालू के जीवन का लक्ष्य है बेटे को मुख्यमंत्री बनाना और सोनिया गांधी का लक्ष्य है राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनना।अमित शाह ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कश्मीर की बात क्यों जरूरी है। क्या बिहार की जनता यहां का बच्चा बच्चा नहीं चाहता है कि आतंकवाद खत्म हो। भाजपा ने 370 खत्म करके यही किया है।

कांग्रेस ने कई सालों तक जो नहीं किया मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि बिहार और देश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइये। चाय वाले के घर में जन्मे मोदी ने देशभर के गरीबों के लिए कल्याणकारी काम किया है।

मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल, मदन सहनी, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा समेत एनडीए के सभी विधायक मौजूद रहे।
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के समर्थन में चुनावी सभा मे अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के नारों के साथ की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्र कवि दिनकर एवं श्री कृष्ण सिंह को नमन किया।

इस दौरान अमित शाह ने गिरिराज सिंह को बड़ा भाई और मित्र बताते हुए कहा कि जो विभाग उनके पास है उसमें सेवा, सुरक्षा और गरीब कल्याण को गिरिराज जी ने जमीन पर उतारा है।अमित शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में जीविका दीदी को लखपति दीदी बनाया गया। तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाए तीन करोड़ लोगों को आवास दिया जाएगा।

देस को मजबूर नहीं मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। लालू जैसे नेता राम मंदिर अटका रहे थे।मोदी ने देस से आतंकवाद को खत्म किया है। जब आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया तब पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्टायक किया। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है कि अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। मोदी के पास पच्चीस साल का विजन है।

नरेंद्र मोदी जी ने चार लाख 75 हजार घरों में नल से जल पहुंचने का काम किया। इस दौरान संकल्प पत्र में भी मोदी जी तय किया है । 3 करोड़ और लखपति दीदी बनाने बनाएंगे।अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे बिहार झारखंड को नक्सल मुक्त किया। कम्युनिस्टों ने रिफाइनरी को बंद कराया, बाद में बीजेपी ने उसे चालू करवाया। चारा चोर सरकार जाने के बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here