Alaska Airlines Plane Window: अलास्का एयरलाइंस के एक विमान को ओरेगॉन में उस वक्त आपात स्थिति में उतारना पड़ा जब हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान की एक खिड़की हवा में उड़ गई. घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस विमान में 174 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे.
जब आसमान में विमान की टूट गई खिड़की, मच गई अफरा-तफरी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, वीडियो में देखें खौफ का मंजर

Leave a Reply