The News15

प्रज्ञा ठाकुर ने कम शराब को ओषधि बताया तो दिग्विजय सिंह बोले- ‘तो लिया करें…’

शराब को ओषधि बताया
Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। बीजेपी  सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। वह बात दूसरी है कि दोनों नेता ही एक दूसरे के खिलाफ भी बोलने से बाज नहीं आते हैं। मध्य प्रदेश सरकार नई आबकारी नीति पर जब पत्रकारों ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने शराब को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया, जिसमें वह शराब कम मात्रा में लेने से औषधि की तरह काम करने की बात कहती सुनाई दे रही हैं। अब प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस नेता बोले-‘…तो लिया करें’: जब साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि साध्वी प्रज्ञा कह रही है कि शराब एक औषधि की तरह काम करती है, क्या कहना है आपका? दिग्विजय सिंह कहते हैं कि ‘अगर औषधि है तो पिया करें’।
दरअसल शराब को लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा है कि “शराब सस्ती हो या महंगी हो, शराब औषधि का काम करती है। आयुर्वेद में शराब यानी अल्कोहल जो होता है, सीमित मात्रा में वह औषधि होती है और असीमित मात्रा में वो जहर होता है। इस बात को सबको समझना चाहिए और जो अधिक मात्रा में लेते हैं ,उनको इसका सेवन बंद करना चाहिए।
बता दें कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई है, जो 1 अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में शराब सस्ती हो जाएगी। इसी पर साध्वी प्रज्ञा प्रतिक्रिया दे रहीं थीं। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा, ”उमा भारती क्या कर रही हैं। उमा भारती ने कहा कि नशाबंदी को लेकर वह प्रांतव्यापी आंदोलन करेंगी, लेकिन वह अब कहां हैं?”