जब परिवारवाद अमित शाह ने कसा तंज, जय शाह की याद दिला यूजर करने लगे कमेंट

0
224
परिवारवाद पर अमित शाह ने कसा तंज
Spread the love

अमित शाह ने रैली में कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती।

द न्यूज 15 
लखनऊ। सोमवार को उत्तरप्रदेश के झांसी में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र पर धब्बा है। अमित शाह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जय शाह की याद दिलाते हुए कमेंट करने लगे।
दरअसल अमित शाह ने रैली में कहा कि ये परिवारवादी पार्टियां देश और दुनिया के लोकतंत्र पर धब्बा है। ये परिवारवादी पार्टियां उत्तर प्रदेश और देश का भला नहीं कर सकती। एक कांग्रेस पार्टी है जहां जवाहर लाल जी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और आगे भगवान जाने कौन गांधी? ये लोग देश का भला कर सकते हैं क्या? उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह गए, कोई और मिला ही नहीं। बेटे को बिठा दिया और पूरे यूपी का बंटाधार कर दिया।
अमित शाह के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। ट्विटर हैंडल @noblesrvsh ने लिखा कि कृपया अपनी पार्टी के नेताओं पर भी दृष्टि डालें, सभी दल सिर्फ़ अपने परिवार के लोगों को टिकट दे रहे हैं और परिवारवाद पर ज्ञान देने वाले दूसरी पार्टी के परिवारवाद से उठे नेताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। इन नेताओं के प्रति भी आपके यही विचार हैं? उपेंद्र चौधरी नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपका खुद का बेटा तो योग्यता के दम पर बीसीसीआई सेक्रेटरी बना है ना?
इसके अलावा ट्विटर हैंडल @sandymastu ने लिखा कि जय शाह में BCCI का अध्यक्ष बनने की क्या योग्यता है? एक यूजर ने राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से विधायक पंकज सिंह एवं जय शाह की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा और लिखा कि ये दोनों परिवारवाद नहीं राष्ट्रवाद में आते होंगे! वहीं ट्विटर हैंडल @realsonu_ ने लिखा कि एक गुजराती घोटाला करता है और दूसरा गुजराती नए मुद्दों पर भटकाता है। झांसी में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर इत्र कारोबारी पर हुए रेड को लेकर भी तंज कसा। अमित शाह ने कहा कि एक समाजवादी इत्र वाले के पास से ढेरों नोटों की गड्डी मिली है। अखिलेश यादव कहने लगे की प्रधानमंत्री मोदी ने रेड क्यों कराई। अखिलेश जी, अगर टैक्स नहीं भरा हो तो रेड तो होगी ही। आपका इस इत्र वाले से आखिर रिश्ता क्या है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here