दस सालो में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना बाकी है’ : पी.एम modi

0
80
Spread the love

अभिजीत पाण्डे
पटना/जमुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में 10 साल में जो काम हुआ है वो तो सिर्फ ट्रेलर है, आगे और कई काम करने हैं। बिहार के जमुई में आयोजित रैली में पीएम ने कहा कि बिहार के नौजवान, बुजुर्ज, महिला, किसान लिख कर रख लें कि आपका सपना ही मेरा संकल्प है। केंद्र सरकार ने जन कल्याण को भी हमेशा से प्राथमिकता दी है। मोदी की गारंटी है कि विकास का काम चलता रहेगा।

पीएम ने सभा में बगैर नाम लिए लालू परिवार पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि बिहार के लोग हमेशा इस बात को याद रखें कि जो लोग रेलवे में नौकरी देने के नाम पर गरीबों से जमीन लिखवा लें, वो विकास नहीं कर सकता। इन लोगों ने गरीबों की जमीन छीन ली। नीतीश कुमार भी रेल मंत्री थे लेकिन एक भी दाग नहीं लगा।

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि पहले लोगों का पैसा खाते में आने से पहले ही कोई लूट लेता था। जिन्होंने लूटा है उनको लौटाना पड़ेगा । आज देश के सारे भ्रष्टाचारी मिलकर मोदी आया कहते हैं। वो लोग कान खोलकर सुन लें कि देश की जनता का ये गुस्सा निकल कर आया है । जनसभा में भीड़ देखकर पीएम ने कहा कि ये चुनावी सभा है या विजयी सभा मे उपस्थित जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई, नवादा, मुंगेर, बांका के साथ ही बिहार की सभी 40 सीटें एनडीए के खाते में आयें।

उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। मैं जब भी बिहार में आया हूं आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया है।
मोदी ने कहा कि बिहार ने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है बिहार में आजादी के बाद दुर्भाग्यवश न्याय नहीं हो सका। एनडीए गठबंधन ने बिहार को बड़े जलजल से बाहर निकाला जिसमें नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही।

2024 का चुनाव भारत और भविष्य के लिए निर्धारक है। ये चुनाव विकसित भारत और बिहार का संकल्प है। आज एक तरफ राजद-कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं, जिसने पूरे विश्व में भारत का नाम खराब किया था. दूसरी तरफ हम हैं जिनका लक्ष्य विकसित भारत और विकसित बिहार है।जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए हैं, जिनके नेतृत्व में विकसित भारत और खुशहाल भारत का निर्माण हो रहा है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे। तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी । लेकिन मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा,’बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत परिश्रम के बाद बड़े दलदल से निकालकर बाहर लाया है। नीतीश बाबू की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।
अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे। इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक रहने वाला है। यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों और उसके संकल्प को पूरा करने वाला है।’जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,’मैं जब भी आपके बीच आया, आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया।

आज इस मंच पर एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे प्रिय मित्र, पद्मभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं है। मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।’

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अरुण भारती को जो वोट दें. इससे रामविलास पासवान के संकल्पों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा,’बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है। बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन बिहार के समार्थ्य के साथ आजादी के 5-6 पीढ़ियों के बाद भी यहां न्याय नहीं हो पाया।’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये चुनाव सभा या विजय सभा है।आज जमुई में जनसैलाब बता रहा है जनता का मूड क्या है। बीजेपी और एनडीए की ये हुंकार पूरे देश में गूंज रही है। जमुई राजद के जंगलराज का भुक्तभोगी है । जो लोग नक्सलवाद की धारा में भटक गए थे, उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है।यहां तक कि विकास की योजनाएं पहुंचने नहीं दी जाती थीं।

अपने संबोधन के दौरान लालू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,’जो नौकरी के लिए बिहार के युवाओं की जमीन लिखवा ले, वो कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।उनके साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा समेत बिहार एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here