द न्यूज़ 15
नई दिल्ली | मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राजधानी में वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में प्राधिकरण ने सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया, जिसके दौरान किसी भी गैर-जरूरी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के तरीको को बढ़ाए जाने तथा शहर में ओर प्रतिबन्ध बढ़ाने के विषय में भी बात हुई।
डीडीएमए के आदेश के अनुसार, आवश्यक काम को छोड़कर सभी सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। निजी दफ्तरों में 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी की सीमा तय की गई है।
सोमवार को, दिल्ली में कोरोना के 4,099 नए मामले सामने आए। इससे पहले 18 मई, 2021 को कोरोना के 4,482 मामले सामने आए थे।