तुरकौलिया थाने के 13 तो पूर्णिया में एक मामले हैं दर्ज
गुप्त सूचना पर पुलिस ने मोतिहारी से किया गिरफ्तार
मोतिहारी । मोतिहारी पुलिस ने आज दोपहर में मिली गुप्त सूचना मिला पर दस हजार रुपए के इनामी एवं तीन कांड में वांछित अंतरजिला स्त्रीट माफिया संजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार माफिया तुरकौलिया थाना क्षेत्र चिउटही गगलवा टोला निवासी हिरामन राय का पुत्र बताया जाता है। जिसके खिलाफ तुरकौलिया थाने में मद्य निषेध सहित अन्य अपराध के तेरह मामले दर्ज हैं। जबकि पूर्णिया में भी एक मद्य निषेध व अन्य मामले दर्ज हैं।
इस संबंध में बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के बाद उनके निर्देश पर सदर एक डीएसपी सह सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तुरकौलिया थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम ने छापेमारी कर स्प्रीट माफिया संजीव यादव को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर 1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम धाकड़ कर रहे थे। पुलिस टीम में तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा रामप्रवेश सिंह, तुरकौलिया के अपर थानाध्यक्ष मंदन कुमार एवं
सशस्त्र रिर्जव गार्ड तुरकौलिया शामिल थे।