विश्व हिन्दू परिषद ने श्री राम जन्मोत्सव का किया कार्यक्रम

0
61
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद, नोएडा महानगर ने श्री राम जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया जिसमें महानगर मंत्री दिनेश महावर जी का बौद्धिक रहा, उन्होंने भगवान श्री राम के चरित्र का वर्णन करते हुए माता सीता के स्वयंवर में शिव जी के धनुष तोड़ने और श्रीराम के विवाह का प्रसंग सुनाया और बताया कि कैसे श्री राम ने मर्यादायें निभाईं, उन्होंने कहा कि पहले कई विवाह करने के साथ राजा की कई रानियाँ होने का प्रचलन था, परंतु श्रीराम ने सीता जी से विवाह करके एक ही रानी हो, ऐसा प्रण लेकर मर्यादा निभायी।

तत्पश्चात, गतवर्ष की भांति नोएडा शहर में श्री हनुमान जी की शोभा यात्रा निकालने के विषय पर विभाग, महानगर और प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं के बीच यात्रा के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस बैठक में विभाग, नोएडा महानगर और प्रखंड के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में, विभाग संयोजक ललित जी, महानगर अध्यक्ष बहन छाया जी, महानगर मंत्री दिनेश महावर जी, महानगर संयोजक सुमित जी, महानगर उपाध्यक्ष सतबीर जी, महानगर धर्म प्रसार प्रमुख राजीव शर्मा एवं महानगर सह प्रचार प्रमुख राहुल दुबे, सुरक्षा प्रमुख अजीत जी, सह धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र जी व अन्य महानगर पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यकारणी के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।
[5:53 PM, 4/19/2024] Rishi Tivari: एवियर एजुकेशनल हब ने युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित
ऋषि तिवारी
नोएडा। शुक्रवार को एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज और युवा क्रांति सेना ने अपने देश का भविष्य तय करने वाले युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मतदान करने के लिए अपील की है और इस अवसर पर नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के चेयरमैन ललित ठुकराल, मदरलैंड अस्पताल के चेयरमैन डॉ बबित कुमार, एवियर कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, और कवि एडवोकेट दीपक शंखधर ने सैकड़ों युवाओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर एनएईसी ललित ठुकराल ने कहा की इस बार हमारा जिला पूरे देश में वोटिंग पर्सेंटेज में शीर्ष पर काबिज होगा जिसमे अहम भूमिका युवाओं की होगी। यही हम सभी का लक्ष्य भी है। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here