द न्यूज 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समजावादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच वार-पलटवार लगातार चल रहा है। 2017 चुनाव के बाद जब से सीएम योगी ने यूपी की कमान संभाली है तभी से अखिलेश यादव के साथ उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्विता रही है, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो इन दोनों का विरोधी है। इनका नाम है- विजय सिंह, जो कि पूर्व शिक्षक हैं और गोरखपुर सदर सीट पर सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की कसम खा चुके हैं। विजय सिंह ने मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का भी ऐलान किया है। मतलब विजय सिंह अब अखिलेश यादव और सीएम योगी दोनों के विरोधी बन चुके हैं।
विजय सिंह एंटी करप्शन एक्टिविस्ट हैं और मुजफ्फरनगर में 26 साल से धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करके बैठे भू-माफिया के खिलाफ एक्शन। विजय सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “हां, मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मैं गोरखपुर सदर सीट से 9 फरवरी को नामांकन दाखिल करूंगा।” गोरखपुर सदर सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख 11 फरवरी है और यहां 3 मार्च को मतदान होना है।
विजय सिंह ने कहा, “मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं, क्योंकि मैं जनता को बताना चाहता हूं कि बताना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की सत्ता बीते 26 साल में जिस भी पार्टी ने संभाली, उसने भ्रष्टाचार और भू-माफिया के खिलाफ कुछ नहीं किया।” विजय सिंह ने यह बात सीएम योगी के गोरखपुर सदर सीट से नामांकन के कुछ ही देर बाद कही। उन्होंने कहा, “मैं सबसे सस्ता चुनाव लड़ूंगा, पांच राज्यों में हो रहे इलेक्शन में कोई भी इतना सस्ता चुनाव नहीं लड़ रहा है। मैं पर्चे बांटरकर जनता तक अपनी बात पहुंचाउंगा।”