अगर आप क्लर्क या इंजीनियरिंग की फील्ड में Job तलाश रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है,दरअसल चंडीगढ़ के हाउसिंग बोर्ड ने क्लर्क और इंजीनियर के 72 पदों पर भर्ती निकाली है। तो देर किस बात की आपको इत्मिनान से समझाते हैं कि आपको आवेदन करना कैसे और आवेदन के लिए आनिवार्य शर्तें आखिर हैं क्या?
Chandigarh Housing Board Jobs
तो सबसे पहले ये जान लीजिए कि जो विज्ञप्ति आई है उसके मुताबिक 72 पदों पर आवेदने मांगे गए हैं जिसमें क्लर्क के लिए 50 और जूनियर इंजीनियर के 22 पद शामिल हैं।
Eligibilty For This Job
अब आवेदन का तरीका समझ लीजिए दरअसल सभी पदों के लिए अलग अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई तो इसकी जानकारी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन में देखे। तो वहीं उम्मीदवारों की उम्र 18 से 37 साल होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- IOCL ने निकाली ढेरों Vacancy जानिए आवेदन का तरीका?
How To Apply For This Job
अब बात करते है कि आवेदन की तारीख पर तो इतना समझ लीजिए कि अंतिम तारीख 31 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी यानी की आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। आवेदन का तरीका ऑनलाइनल है ऐसे में योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.chobnline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
आपको बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए आपको मैथमेटिक्स,अंग्रेजी,मेंटल एबिलिटी,कंप्यूटर एबिलिटी, जीके इन सभी सब्जेक्ट्स को पास करना होगा।
इस वेबसाइट का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो देर किस बात जल्द से जल्द apply करिए और इस मौके का फायदा उठाइए।
– Harsh Pathak