संविधान बचाओ, देश बचाओं अभियान के संयोजक ने कहा- भाजपा सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को ध्वस्त करने पर तुली हुई है
उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ी जरूरत सांप्रदायिक सद्भाव की बहाली एवं जातीय उत्पीड़न को समाप्त करने की है : ओंकार सिंह
उत्तर प्रदेश के किसान अपमान का बदला वोट की चोट देकर लेंगे : डॉ. सुनीलम
द न्यूज 15
नई दिल्ली/लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के समर्थन में आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, संविधान बचाओ, देश बचाओं अभियान के संयोजक अरूण श्रीवास्तव , पूर्व विधायक (सपा) एवं किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने अलीगढ़ में गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव तय करेगा कि देश में लोकतंत्र या संविधान बचेगा कि नहीं?उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सहित सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को भाजपा सरकार ध्वस्त करने को तुली हुई है तथा देश के संवैधानिक मूल्यों पर नित नए तरीके से हमले किए जा रहे हैं। समाजवादी नेता अरुण कुमार ने कहा कि सभी छोटे बड़े भा ज पा विरोधी दल गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करें ताकि वोटों का बंटवारा रोककर भा ज पा की हार सुनिश्चचित किया जा सके। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए गठबंधन के पक्ष में मतदान करें।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने पिछले चुनाव में जनता से किए गए सभी वायदों को तोड़ा है तथा प्रदेश में जाति और धार्मिक उन्माद पैदा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश को सबसे बड़ी जरूरत सांप्रदायिक सद्भाव की बहाली एवं जातीय उत्पीड़न को समाप्त करने की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं जिससे उन्हें लगता है कि उत्तर प्रदेश के मतदाता भाईचारा कायम करने के लिए बदलाव करने का मन बना चुके है। किसान नेता, पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों के बिना मांगे जो काले कानून थोपे थे उनके परिणाम स्वरुप किसानों को 380 दिन आंदोलन चलाना पड़ा तथा 715 किसानों की शहादतें हुईं। डॉ सुनीलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देशभर के किसान लखीमपुर में आंदोलनरत किसानों को रौंदते हुए किसानों के नरसंहार को कभी नहीं भूल सकते, जिसके मुख्य षड्यंत्रकर्ता अजय मिश्र टेनी को मोदी सरकार ने अभी भी गृह राज्य मंत्री बनाए रखा है।
किसान नेता डॉ. सुनीलम ने कहा कि किसान योगी-मोदी सरकार से अपमान का बदला वोट की चोट देकर लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह मनोहर लाल खट्टर के चुनौती देने के बावजूद जिस तरह से पंजाब के किसानों के नेतृत्व में 380 दिन आंदोलन चलाया था, उसी तरह उत्तर प्रदेश के किसानों को गर्मी उतारने की जो धमकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है उसका जवाब उत्तर प्रदेश के किसान देकर उन्हें वापस मठ में भेजने को तैयार दिखलाई दे रहे हैं।
डॉ सुनीलम ने कहा कि पहले चरण में मतदान का जो माहौल बना है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब योगी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। डॉ सुनीलम ने कहा कि किसान और युवा बेरोजगार मिलकर सरकार पलटेंगे। डॉ सुनीलम ने कहा कि बुलंदशहर में पिंकी के साथ हाथरस की घटना की पुनरावृत्ति से साफ हो गया है कि सरकार महिला उत्पीड़न को लगातार संरक्षण दे रही है तथा कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो चुकी है।
अलीग इन में संयुक्त किसान मोर्चा के अलीगढ़ के किसान संगठनों के साथ बैठक हुई। ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय में छात्र नेताओं और बुद्धजीवियों के साथ संवाद आयोजित किया गया ,जिसका संयोजन हुसैन वहीद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
द्वारा किया गया।
गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में अण्डला ,जरारा ,खैर ,राजपुर एवम उसरम ,गोंडा और इगलास गांव में जन संपर्क किया तथा नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।