US employment : अमेरिका में छह महीने में 40 प्रतिशत लोग छोड़ देंगे अपनी नौकरी

0
315
Spread the love

US employment : अच्छे बोनस का ऑफर दे कर्मचारियों को बुला रहीं कंपनियां

नई दिल्ली। है न दिलचस्प बात। भारत में लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कंपंनियों में छंटनी चल रही है पर अमेरिका में अगले छह महीने में 40 प्रतिशत कर्मचारी नौकरी छोड़ने जा रहे हैं। दरअसल कोरोना महामारी के बाद अमेरिका में कर्मचारियों की कमी पैदा हो गई है। यही वजह है कि यहां पर कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो काम के बदलने वाले कर्मचारियों को अच्छा बोनस देने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्य रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फायदे केवल उन वर्कर्स को ही मिलेंगे जो दूसरे राज्यों, छोटे शहरों या ग्रामीण इलाकों से काम करने आएंगे। ऐसे सभी कर्मचारियों को अच्छी मात्रा में बोनस दिया जाएगा। साथ में सभी कर्मचारी राज्यों में बस कर काम करने को तैयार होने चाहिए। इन सभी कर्मचारियों को उनके पहले वेतन की तुलना में अच्छा वेतन भी दिया जाएगा।

याहू फाइनेंस से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में महामारी के बाद भारी मात्रा में कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी थी। अब यहां कर्मचारियों की बड़ी संख्या में मांग है। साथ ही स्थानांतरण करने वाले कर्मचारी अपने पहली की तनख्वाह की तुलना में अधिक मांग करने के लिए मुक्त हैं, कई संगठन तो एक साथ १०००० डॉलर तक का बोनस देने को तैयार हैं। अमेरिका के 40 प्रतिशत कर्मचारी नौकरी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

यह जानकारी मिकिनसे एंड कम्पनी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 40 फीसदी अमेरिकी कर्मचारी अगले तीन से छह महीने में अपनी नौकरी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। दरअसल अमेरिका में मुख्य रूप से नर्सांे, डॉक्टरों और ईएमटी कर्मचारियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। क्योंकि कोरोना काल में नौकरी छोड़ने वालों में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है। गत दो साल यूनिवर्सिटी ऑफ उताह के एक सर्वे में पाया था कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद पांच में से एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी ने अपनी नौकरी छोड़ने पर विचार किया था, लेकिन अब अस्पताल और लैब नये वर्कर्स की भर्ती पर हजारों में साइनअप बोनस प्रदान करने को तैयार हैं।

सेंट्रल पेन्सिलवेनिया में पेन स्टेट हेल्थ पंजीकृत करने वाली नर्सांे के लिए 20,000 डॉलर के बोनस देने को तैयार है। साथ ही वेतन की एक अच्छी राशि देने को भी जारी है। क्रिस्टियानाकेयर मेडिकल लैब वैज्ञानिकों को एल्कटन, मैरीलैंड में नौकरी लेने के लिए 10,000 डॉलर तक का भुगतान करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here