पटना । बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मची है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने नए दल के गठन का ऐलान किया है। उनकी नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ होगा। पिछले काफी समय से उपेंद्र कुशवाहा राज्य के सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेताओं से नाराज चल रहे थे।
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज से एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत हो रही है। कुछ को छोड़कर जद (यू) में हर कोई चिंता व्यक्त कर रहा था।निर्वाचित सहयोगियों के साथ बैठक हुई और निर्णय लिया गया। नीतीश कुमार ने शुरुआत में अच्छा किया लेकिन अंत में जिस रास्ते पर उन्होंने चलना शुरू किया, वह उनके और बिहार के लिए बुरा है।”
उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “हमने एक नई पार्टी ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ बनाने का फैसला किया है। यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी कर्पूरी ठाकुर (Karpuri Thakur) की विरासत को आगे बढ़ाएगी। राजद (RJD) के साथ हुए समझौते को खारिज करने की दिशा में काम करेंगे।”
वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने कहा कि उनकी खुद की पार्टी संभाली नहीं जा रही और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बिहार तो संभाल नहीं रहा। वहां लोग परेशान हैं और पार्टी में भगदड़ मची हुई है और चले हैं देश को जोड़ने के लिए। वो ये बात नहीं समझते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगवाई में भारत दुनिया की बड़ी ताकत बन गया है।”
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश बाबू आप तो ऐसे नहीं थे। देवगौड़ा बनना चाहते हैं? इंद्र गुजराल बनना चाहते हैं? उसमें 5 से 6 महीने से ज्यादा नहीं चलता है। प्रधानमंत्री का सपना लेकर लालू-तेजस्वी के चक्कर में नीतीश बाबू फंस गए हैं। उधर से भाव ही नहीं मिल रहा है। इस पर हम क्या बोलें?”