UP Politics : मदरसे मुसलमानों का किला हैं, सर्वे पर चुप क्यों हैं अखिलेश-ओवैसी ने सपा पर साधा निशाना

0
194
Spread the love

चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार द्वारा कराये जा रहे मदरसों के सर्वे का विरोध करते हुए कहा कि जो लोग हमें मदरसे के नाम पर डरा रहे हैं। याद रखें कि ये मदरसे मुसलमानों का किला हैं।

देश में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मदरसे के सर्वे करवाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मदरसों का सर्वे कराए जाने को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार सवाल खड़े किये हैं। अब उन्होंने यूपी में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। असद्दुदीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मुसलमानों को इन बातों से डरने की जरूरत नहीं है। मुसलमानों को अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए, ये लोग जो हमारे मदरसों को निशाना बना रहे हैं । ऐसे लोग तो आते-जाते रहते हंै। मेरा भरोसा रखिए कुछ नहीं होगा।
ऑल इंडिटा मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है। मदरसे मुसलमानों का किला है। ओवैसी ने मदरसे सर्वे के खिलाफ मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा, इन सबसे कुछ भी नहीं होगा। ये लोग याद रखें कि मदरसे मुसलमानों का किला है, मदरसे मुसलमानों का चिराग हैं। इन्हीं मदरसों से मुसलमानों को तालीम मिलती है। इन्हीं से हाफिज-ए-कुरान निकालता है, जो कुरान की तालीम देता है। इन्हीं मदरसों से तालीम लेकर इमाम निकलता है। इन्हीं मदरसों से मुफ्ती निकलते हैं, जो फतवा देते हैं। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हो रहे मदरसे के सर्वे का विरोध किया है।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओवैसी ने आगे कहा कि मदरसे ही हमें जिहाद और फसाद में फर्क बताते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर ये मदरसे नहीं होंगे तो हमें जिहाद और फसाद के बीच फर्क कौन बताएगा ? जिहाद और फसाद में फर्क इन्हीं मदरसों से निकले हुए आलिम-ए-दीन बताएंगे। ओवैसी ने कहा कि पूरे देश में आज इन मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। यूपी सरकार जो मदरसों का सर्वे करवा रही है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हुं। ओवैसी ने यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पूछा आज वो मदरसों के सर्वे पर चुप क्यों बैठे हैं। यूपी चुनाव में रात के अंधेरे में मुसलमानों के घर कौन जाकर कहता था कि असद से दूर रहना। यूपी चुनाव में रात के अंधेरे में मुसलमानों के अगर तुम तब मुसलमानों के नेता थे तो आज मदरसे के सर्वे पर चुप क्यों हो ? वो कहते थे कि उत्तर प्रदेश में ओवैसी क्यों चुनाव लड़ रहे हैं ? आज आप लोग मुसलमानों की ज्यादती पर चुप क्यों हैं ? जब योगी सरकार मदरसों पर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सर्वे करवा रह है तो आप लोग खामोश क्यों हंै।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here