उत्तर प्रदेश में विपक्ष नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए उन्हें खाली बैट न घुमाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नेता सदन अच्छे खिलाड़ी हैं पर कई बार गेंद के तीन बार टप्पा खाने के बाद भी उनका बैट घुमा रह जाता है।
उन्होंने कहा कि नेता सदन अकेल में मैच देखते हैं जबकि फुटबाल मैच कई लोगों के साथ बैठकर देखा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मैच खत्म होने से पहले ही नेता सदन सो गये होंगे। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यह अच्छी बात है कि भले ही स्टेडियम समाजवादियों ने बनवाया हो पर वहां पर मैच देखने कई बार नेता सदन गये। उन्होंने एक शेर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक शैली पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि आग कहीं और लगी है और देखा कहीं और जा रहा है। अखिलेश यादव के इस भाषण को नेता सदन मुस्करा सुनते रहे।