Site icon The News15

UP News: बिहार में सियासी उठापटक के बीच डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, सपा सांसद ने नीतीश को बताया PM चेहरा

Bihar Political Crisis: बिहार में जारी सियासी उठापटक को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के साथ रहना चाहिए वह प्रधानमंत्री का चेहरा हैं. डिंपल यादव ने कहा कि उन्हें इंडिया गठबंधन के साथ रहना चाहिए जो कुछ हो रहा है वह मीडिया के माध्यम से हमें पता चल रहा है.

सपा सांसद ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अगर साथ रहते हैं तो उससे इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत होगा. वहीं पीडीए को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा पीडीए हमेशा से सूक्ष्म तरीके से रहा है लेकिन सपा अब उसे मुखर तरीके से बोल रही है. मौजूदा सरकार संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है और युवाओं को निराश कर रही है. किसान माता बेटी निराश हैं.

वहीं डिंपल यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के 11 सीटों पर कांग्रेस के साथ समझौते वाले ट्वीट पर कहा सपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ हम बीजेपी के सामने खड़े हों और हमारा कोई भी ऐसा कदम ना हो जिससे कि गठबंधन को नुकसान हो या समाजवादी पार्टी को भी नुकसान हो. डिंपल ने कहा कि हम चाहते हैं जो जीतने वाले लोग हैं सीट का सवाल नहीं है या फिर कौन जीत सकता है उसका सवाल है कौन बीजेपी को हरा सकता है, इस पर पार्टी ध्यान दे रही है.

वहीं बिहार में चल रही सियासी हलचल पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा बिहार की राजनीति में क्या हुआ है. कुछ होने की संभावना पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा. सूत्रों के अनुसार RJD की बैठक के दौरान एक मत यह भी सामने आया है कि आरजेडी सरकार गिराने की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेगी. वो जनता के बीच खुद को विक्टिम के तौर पर पेश कर सकती है.

Exit mobile version