उत्तर प्रदेश के इटावा में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दूल्हे ने दहेज में मिली कार का ट्रायल लेते वक्त कुछ मेहमानों को टक्कर मार दी। घटना इटावा के अकबरपुर गांव की है, जहां २४ वर्षीय अरुण कुमार का तिलक समारोह चल रहा था। वह एक पीएसी जवान हैं। जानकारी के अनुसार जिस वक्त घटना हुई वहां मौजूद लोग खाना खा रहे थे।
दहेज में मिली थी कार
अरुण कुमार को तिलक के दौरान दुल्हन के परिवार की ओर से उपहार में मिली कार की चाबी सौंपी गई और उन्होंने इसके तुरंत बाद नई कार को टेस्ट ड्राइव करने का फैसला किया जबकि उन्हें कार चलाना नहीं आता था। कार का इंजन ऑन किया और लगाने के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार पास में खड़े रिश्तेदारों से जा टकराई। इस घटना में सरला देवी नाम की एक ३५ वर्षीय महिला की कुचलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में १० साल की एक बच्ची भी शामिल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि दूल्हे अरुण कुमार को चार चलाना नहीं आता था लेकिन अपने दोस्तों के कहने पर कार स्टार्ट कर दी और वह कार की स्पीड को संभाल नहीं सका, कार वहां मौजूद भीड़ की ओर बढ़ी जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक महिला दूल्हे की रिश्ते में चाची लगती है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एकदिल के थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आरोपी दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी पर लापरवाही, लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।