जनता के विश्वास से बनी है प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार : मंत्री रणबीर गंगवा
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 शिकायतों का हुआ निपटारा
करनाल, (विसु)। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 शिकायतों में से 7 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष 6 लंबित मामलोंं की पुन: जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, जनता का विश्वास है तभी सरकार बनी है और अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के अंदर और प्राथमिकता के आधार पर करें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं, इस दिन प्रदेश की जनता को कई परियोजनाओं की बड़ी – बड़ी सौगात मिलेगी। इनमें हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट हिसार में मिलने जा रहा है, यहां से पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी और लोग भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अलावा अब हिसार से अहमदाबाद, श्रीनगर, चंडीगढ़ सहित कई और जगहों के लिए भी प्रदेश के लोग आसानी से यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लोगों में इस बात के लिए भारी उत्साह है। यही नहीं, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे तथा दोनों जगह विशाल जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हिसार में बनाए गए एयरपोर्ट की दीवार पर विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि इस पर करीब 20 करोड़ रूपये की राशि खर्च हुई है और पूरे नियमानुसार डिजाइन और पैमाइश के अनुसार यह दीवार बनाई गई है। उन्होंने अपने समय में कुछ किया नहीं और भाजपा द्वारा करवाए जा रहे विकास से वे घबराए हुए हैं। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, लोगों ने हाल ही में नगर निकाय चुनावों में भारी बहुमत से भाजपा को जिताया है। प्रदेश में चारों तरफ हाईवे की कनेक्टिविटी है, अब प्रदेश में कहीं पर भी जाना हो, समय बचता है और पैसे की भी बचत होती है।
कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिकायतें सुनते हुए सदर बाजार के रहने वाले हेमराज की शिकायत के बारे में कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आ पाया है इसलिए इस शिकायत को लंबित रखा गया है। इसी प्रकार से सूरजनगर के रहने वाले सुमित पंाचाल की शिकायत के बारे में कहा कि इसकी जांच सीआईए शाखा कर रही है, जांच पूरी न होने की वजह से इस शिकायत को भी लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव चोंचड़ा के निवासी रामफल की शिकायत पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला वन अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत अभी वन विभाग के राज्य सचिव के पास लंबित है, जैसे ही वहां से एनओसी आएगी तभी संबंधित कार्य करवा दिया जाएगा।
बैठक में आईटीआई चौंक करनाल निवासी जगदम्बा प्रसाद की समस्या के समाधान के लिए मंत्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से मौके का मुआयना करें तथा सफाई और पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से गांव सांभली की रहने वाली पालो देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व गांव मूनक निवासी रेखा देवी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि न दिए जाने की शिकायत पर मंत्री गंगवा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि दोनों प्रार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे बीमा कंपनी और बैंकर्स से बातचीत करके एक सप्ताह के अंदर-अंदर दोनों मामलों का समाधान करवाएं और संबंधित प्रार्थिया को बीमा राशि दिलवाएं, अगर कहीं दिक्कत आती है तो बीमा कंपनी की मीटिंग उपायुक्त से करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का करनाल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर व अपने संबोधन के माध्यम से स्वागत किया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी निर्देशों की दृढ़ता से पालना करेंगे और आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, महापौर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री एवं करनाल सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के अलावा कष्ट निवारण समिति के मनोनीत सदस्यों में डॉ. अशोक, बृजमोहन ठक्कर, देशराज काम्बोज, रजनी चुघ, मंजू खैंची, दर्शन सहगल, कृष्ण भुक्कल, सुरेंद्र बड़ौता, सुधीर यादव, राजबीर शर्मा, रोहताश काम्बोज, जगदेव पाढा, मेहम सिंह धीमान, देवेंद्र कामरा, संजय राणा तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे।