Category: राज्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात : मनोहर लाल

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को देंगे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात : मनोहर लाल

    करनाल प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

    करनाल, (विसु)। केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल शुक्रवार को करनाल पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल, 2025 को हरियाणा आ रहे हैं और प्रदेश के अनेक बड़े प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर आ रहे हैं। हिसार में वह पहले हिसार एयरपोर्ट की सौगात प्रदेशवासियों को देंगे। वहां से पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए रवाना होगी। इसके अतिरिक्त भी जो फ्लाइट वहां से रवाना होनी है, उनकी रूपरेखा बनाई जा रही है। हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा का पहला अपना एयरपोर्ट होगा। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लॉट का शिलान्यास होने जा रहा है। पहले से 600 मेगावाट के प्लॉट वहां लगे हुए हैं। नया प्लॉट 800 मेगावाट का लगेगा। इससे प्रदेश की बिजली सप्लाई और अच्छी होगी।

    वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वक्फ बिल संशोधन के बाद अब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं होगा। पिछली जो जमीनें झगड़े में हैं, उनका निपटारा भी अब अच्छे से किया जा सकेगा। पहले वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट में अपील भी नहीं की जा सकती थी लेकिन अब संशोधन के बाद कोई भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट जा सकता है। वक्फ बिल पर मुस्लिम समाज खुश है। समाज के हित में यह संशोधन हुआ है, जिससे समाज को ही लाभ मिलेगा।
    इस मौके पर करनाल के इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, विधायक जगमोहन आनंद, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि कविंद्र राणा, एचएसएससी के सदस्य कपिल अत्रेजा, करनाल के डीसी उत्तम सिंह, करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया व अन्य वरिष्ठ जन मौजूद रहे।

  • पीआरपीसी द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत सिविल अस्पताल, पानीपत को एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस सौंपी गई

    पीआरपीसी द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत सिविल अस्पताल, पानीपत को एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस सौंपी गई

    करनाल, (विसु)। “संरक्षण” के मूल मूल्य को प्रदर्शित करते हुए इंडियन ऑइल की पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा अपनी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत, सिविल हस्पताल, पानीपत को उनके निवेदन के आधार पर एक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्ब्युलेन्स दिनांक 11 अप्रैल 2025 को सौंपी ।

    इस एम्ब्युलेन्स का फ्लेग ऑफ श्री एम. एल. डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफ़ाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ विजय मालिक, सिविल सर्जन, पानीपत, डॉ श्यामलाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल, पानीपत एवं डॉ अमित की खास उपस्थिती रही। साथ ही मे कार्यक्रम में श्री ओमप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री विवेक नारायण, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे।
    यह एम्बुलेंस सौंपा जाना, पानीपत जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से गंभीर रूप से बीमार नवजातों और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करना अब अधिक प्रभावी और सुरक्षित हो सकेगा। अभी तक अधिकतर मरीजों को निजी वाहनों, सामान्य या अपर्याप्त सुविधाओं वाली एम्बुलेंसों तथा सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से बिना किसी पूर्व उपचार के लाया जाता था, जिससे मरीज की स्थिति और बिगड़ जाती थी। यह एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस ऐसे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान उच्च स्तरीय जीवन रक्षक उपचार और देखभाल सुनिश्चित करेगी, जिससे शिशु मृत्यु दर एवं अन्य गंभीर जटिलताओं को कम करने में मदद मिलेगी।
    इस अवसर पर श्री एम. एल. डहरिया ने इंडियनऑयल की सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा हमारे निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रमुख क्षेत्र रहा है, और ये एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्ब्युलेन्स पानीपत जिले में चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाएंगी। ये एम्बुलेंस गंभीर रोगियों को अस्पताल तक ले जाते समय उन्नत जीवन रक्षक उपचार और देखभाल प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगी।
    ‘इंडियनऑयल आरोग्यम’ इंडियनऑयल की एक प्रमुख CSR परियोजना है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में लोगों को उनके द्वार पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

  • एमएसएमई पीसीआई सरकार के साथ मिलकर रोजगार मुहैया कराने का कर रही है काम-यशपाल अटवाल

    एमएसएमई पीसीआई सरकार के साथ मिलकर रोजगार मुहैया कराने का कर रही है काम-यशपाल अटवाल

    पत्रकार सुरेश अनेजा को बनाया गया एमएसएमाई पीसीआई का स्टेट वाईस चेयरमैन

    इन्द्री ,11अप्रैल (सुनील शर्मा)
    एमएसएमई पीसीआई के नैशनल डि़प्टी वाईस चेयरमैन यशपाल अटवाल ने कहा कि एमएसएमई पीसीआई सरकार के साथ मिलकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने का काम कर रही है। संस्था द्वारा उद्योग मंत्रालय की हजारों रोजगार स्कीमों के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का काम किया जा रहा है। नैशनल डि़प्टी वाईस चेयरमैन यशपाल अटवाल आज इन्द्री में हुई एक प्रैस वार्ता में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार सुरेश अनेजा को एमएसएमई पीसीआई का हरियाणा प्रदेश का वाईस चेयरमैन बनाए जाने की घोषणा की। अटवाल ने कहा कि एमएसएमई पीसीआई सूक्ष्म ,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की सारी स्कीमों की जानकारी को जन -जन तक पहुंचाने का काम करता है। इस संस्था के माध्यम से बेराजगारों व जरूरतमंदों को बैंकों के माध्यम से लोन दिलवाकर रोजगार दिलवाने का काम किया जाता है। संस्था के माध्यम से सरकार गरीबी व बेरोजगारी को दूर करने का काम कर रही है ताकि लोग अपने पैरों पर खड़ा हो सके ओर अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था उद्योग लगाने व बना हुआ माल खरीदनें में भी मदद करती है। इसके लिए एक मार्जन फिक्स कर उनका माल बेचने में भी सहयोग किया जाता है। अटवाल ने बताया कि पहले बैकों से लोन लेने में आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने इस व्यवस्था को सरल बना दिया है। एमएसएमई पीसीआई के माध्यम से आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद लोन मिल जाता है। सरकार द्वारा कई उद्योगों पर पचास प्रतिशत और कुछ पर पैंतीस प्रतिशत सब्सिडी तक उपलब्ध करवाई जाती है ताकि उद्योग लगाने वालों को आर्थिक सहायता मिल सके। वहीं यह संस्था उद्योग धंधों में प्रयोग होने वाली मशीनरी को भी दिलवाने में सहयोग करती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए भी अनेकों योजनाएं है जिनमें महिलाएं छोटे छोटे समूह बनाकर बैंकों से लोन लेकर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकती है। एस.सी. वर्ग के लिए व महिलाओं के लिए पैंतीस प्रतिशत और जनरल वर्ग के लिए पच्चीस प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। अटवाल ने बताया कि शीघ्र ही गांव स्तर पर मीटिंग व सैमिनार आयोजित कर सरकार की सभी स्कीमों की जानकारी आम जनता को दी जायेगी। इसके लिए प्रदेश व जिला स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है। उहोंने बताया कि बकरी पालन में नब्बे प्रतिशत नक सब्सिडी दी जा रही है वहीं पोली हाउस नैट फारमिंग पर पचास प्रतिशत सब्सिड़ी दी जा रही है। कोल्ड स्टोर, फूड प्रौसैंसिग सहित कई अन्य उद्योगों पर करोड़ों रूपयों का लोन दिलाया जाता है। नैशनल एडवाईजरी बोर्ड के एडवाईजर पवन अनेजा ने बताया कि एम.एस.एम.ई. पीसीआई के माध्यम से सरकार के साथ मिलकर लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को संस्था के माध्यम से वोकेशनल ट्रेंनिग प्रोग्राम शुरू होने जा रहे है। सरकार की हजारों स्कीमों को जनता तक पहुंचाने का काम एम.एम.एम.ई. पीसीआई के माध्यम से किया जा रहा है। नवनियुक्त स्टेट वाईस चेयरमैन सुरेश अनेजा ने अपनी इस नियुक्ति के लिए नैशनल चेयरमैन विजय कुमार, नैशनल डि़प्टी वाईस चेयरमैन यशपाल अटवाल व सभी अन्य बड़े पदाधिकारियों का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभाने का काम करेगें और सरकार की स्कीमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचानें में संस्था का सहयोग करेगें।
    इस मौके पर अंबाला के डायरैक्टर राजीव अनेजा, समाजसेवी प्रेम अनेजा, यश बाबू एंटरटेनमैंट ग्रुप के मालिक राजिन्द्र वर्मा, रवि डंग, सब्जी ले लो आउटलेट ग्रुप के एम.डी.राकेश कुमार , प्रवीन चुघ ,संजीव कुमार, पवन कुमार, कृष्ण थापर मौजूद रहे।

  • भगवान महावीर जी अहिंसा, सत्य और करुणा का अनुपम उदाहरण : जगमोहन आनंद

    भगवान महावीर जी अहिंसा, सत्य और करुणा का अनुपम उदाहरण : जगमोहन आनंद

    श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम

    करनाल, (विसु) । विधायक जगमोहन आनंद ने वीरवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा भगवान महावीर के चरणों में नमन किया।
    इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान महावीर जी का जीवन अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और करुणा का अनुपम उदाहरण है, उनके द्वारा दी गई शिक्षा हमें स्वयं के भीतर शांति खोजने और दूसरों के प्रति दया भाव रखने की प्रेरणा देती है। भगवान महावीर ने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव का विरोध किया और सभी जीवों के प्रति दया और करूणा का संदेश दिया। महावीर जयंती जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हमें भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।
    कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर वशिष्ठ ने महावीर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि न्याय पाने के लिए कचहरी में आने वाले दो पक्षों में आपसी सहमति बहुत कम ही बन पाती है। अपने ही सही होने और दूसरों के पूरी तरह गलत होने का हठ समस्या का मूल है। किसी दृष्टि से दूसरों की धारणा किसी अपेक्षा से तर्कसंगत भी हो सकती है। इसलिए दुराग्रह छोडक़र सच्चाई तथा अच्छाई को जहां से भी वह मिले ग्रहण करना चाहिए। सिर्फ शरीर से हिंसा न करना ही पर्याप्त नहीं, मन और वाणी से भी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचानी चाहिए। महापुरुषों की शिक्षाओं को आचरण में उतारना सच्ची श्रद्धांजलि है।
    भारत संत गौरव उप प्रवर्तक श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने महावीर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि जब सभ्यता-संस्कृति पर तामसिक शक्तियां कुठाराघात कर रही थीं, जातीय-सांप्रदायिक संकीर्णता ने विकराल पंख पसारे हुए थे, हिंसा के शैवाल के तले अहिंसा बिलख रही थी, धरती माता पुकार कर किसी अहिंसा प्रहरी का आह्वान कर रही थी, उस समय 2624 वर्ष पूर्व भगवान महावीर का अवतरण हुआ। महापुरुष के जीवन से निकलने वाली प्रकाश की किरणें भूले-भटकों का मार्गदर्शन करती हैं। महापुरुष धरती पर जन्म लेकर अपने तथा समाज के उत्थान के कार्य में स्वयं को लगाने के कारण महान बनते हैं। देवों, मनुष्यों तथा तिर्यंच संबंधी उपसर्गों से भी वे डांवाडोल नहीं हुए। समता योग से राग-द्वेष की गांठ खोलकर वह महान निर्ग्रन्थ बन गए। उन्होंने बहुत कम दिन अन्न-जल ग्रहण किया।
    महासाध्वी श्री प्रमिला जी महाराज ने कहा कि भगवान महावीर की सीख में सभी समस्याओं का समाधान निहित है। पाखंड और आडंबर के विरुद्ध आवाज उठाने वाले अहिंसक क्रांतिकारी का संदेश युद्ध और आपसी वैमनस्य से त्रस्त मानवता के लिए राहतकारी है। परस्पर संवाद सभी समस्याओं का हल है। क्लेश से मानवता झुलस रही है। आपसी विवाद सामंजस्य को क्षतिग्रस्त करता है। किसी के अधिकारों का अतिक्रमण तथा खुद को दूसरों पर थोपना गड़बड़ की जड़ है। भगवान महावीर की शिक्षाओं में सारा समाधान तथा उलझनों को सुलझाने की शक्ति है।
    इस मौके पर मुनि संयमेश, मुनि अभिनव, साध्वी जागृति, संजय जैन, जगदीश शर्मा, कर्मवीर सिंह, सुधा जैन, देशराज अग्रवाल, वीना अग्रवाल, वीना जैन, गौरव एजेंसी के सदस्यगण सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में हो रहा सुधार : उत्तम सिंह

    पीएम-विश्वकर्मा योजना से दस्तकारों के जीवन स्तर में हो रहा सुधार : उत्तम सिंह

    योजना का लाभ लेने के लिए पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

    करनाल, (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि शिल्पकारों व कारीगरों के हुनर को सम्मान देते हुए केंद्र सरकार की ओर से पीएम विश्वकर्मा योजना चलाई जा रही है, जिससे उनके हुनर को पहचान मिल रही है। इस योजना में 18 हस्त व्यवसायों को शामिल किया गया है।
    उपायुक्त ने कहा कि शिल्पकार व कारीगर समाज के नवनिर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य इन शिल्पकारों व कारीगरों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। योजना से गांवों और शहरों के उन कुशल कारीगरों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जो अपने हाथों से काम करके अपना जीवनयापन करते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद इन कारीगरों को जिला में स्थापित किए गए कौशल विकास केंद्रों में पांच दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी और टूल किट खरीदने के लिए 15 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में नाव बनाना, शस्त्राकार, लुहार, हथौड़ा व लोहे के औजार बनाना, ताला बनाना, सुनार, कुंभकार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी, सुथार, चटाई बनाना, गुडिय़ा व खिलौने बनाना, बारबर, धोबी, दर्जी और मछली पकडऩे के जाल बनाने का काम शामिल है। योजना में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े दस्तकारों को प्रशिक्षण, टूल किट व बैंक लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। योजना में कारीगरों को पहले पीएम विश्वकर्मा.जीओवी.इन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा।
    उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान-पत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत पांच प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ एक लाख रुपये (पहली किस्त) और दो लाख रुपये (दूसरी किस्त) तक ऋण सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के लागू होने से श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली सहायता में भी वृद्धि हुई है।

     

    पीएम-विश्वकर्मा योजना से श्रमिकों के बच्चों को इस प्रकार मिलता है लाभ

     

    उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि पीएम-विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमिक की बेटी के लिए जो कॉलेज पढ़ती है, उसको इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए 50 हजार रूपए तथा श्रमिक को साइकिल खरीदने के लिए पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से महिला श्रमिक को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500 रुपए, श्रमिक के स्कूल जाने वाले बच्चों को 9वीं तथा 10वीं और आईटीआई व डिप्लोमा के छात्र को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11वीं व 12वीं के छात्र को 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार से बीए करने वाले विद्यार्थियों, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, सीए, एएनएम, जीएनएम, अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा पर छात्र को 15 हजार रुपए लाभ दिया जाएगा। फार्मेसी व इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र को 20 हजार रूपए तथा एमबीबीएस, बीएएमएस व बीडीएस करने वाले छात्र-छात्रा को 21 हजार रुपए वार्षिक लाभ इस योजना के तहत दिया जाता है। इस योजना के तहत, विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख तक का बिना गारंटी ऋण की सुविधा, 15 हजार रूपये तक की टूलकिट सहायता, कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग के साथ ही प्रतिदिन 500 स्टाइपेंड, उत्पादों के लिए क्वॉलिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और मार्केटिंग सहायता सुनिश्चित कर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के माध्यम से केंद्र सरकार विश्वकर्मा भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडऩे की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

  • विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना

    विधायक रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी में चल रही गेहूं खरीद का किया मुआयना

    इंद्री (सुनील शर्मा)
    विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इंद्री अनाज मंडी का औचक निरीक्षण कर गेहूं की आवक व उठान कार्य के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही मार्किट कमेटी के कार्यालय में अधिकारियों व खरीद एजेंसियों की बैठक ली व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों एवं किसानों की समस्याएं सुनीं और उनसे बातचीत की। उन्होंने मंडी से खरीदे गए गेहूं के शीघ्र उठान के निर्देश संबंधित गेहूं खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को दिए।
    विधायक ने अनाज मंडी निरीक्षण के दौरान कहा कि किसानों की गेहूं की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा और किसान को फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं की आवक अधिक होने की वजह से उठान के कार्यों में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंडी से गेहूं के उठान में और अधिक तेजी लाए। उन्होंने किसानों व आढ़तियों से यह भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ आपसी सहयोग व तालमेल से फसल के उठान की समस्या को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा।
    विधायक ने मंडी में आई गेहूं की ढेरियां पर जाकर मशीन के माध्यम से नमी को जांचने के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से मंडियों में अब तक हुई आवक, खरीद, उठान, गेट पास, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य विषयों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट भी ली। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस बात पर फोकस रखना चाहिए कि मंडियों में किसानों और व्यापारियों को पीने के पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिले। इस मौके पर मार्किट कमेटी के अधिकारियों सहित काफी संख्या मे मंडी के आढ़ती व किसान उपस्थित रहे।

  • 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे हरियाणा, प्रदेश की जनता को देंगे बड़ी सौगात : मंत्री रणबीर गंगवा

    14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे हरियाणा, प्रदेश की जनता को देंगे बड़ी सौगात : मंत्री रणबीर गंगवा

    जनता के विश्वास से बनी है प्रदेश में भाजपा की तीसरी बार सरकार : मंत्री रणबीर गंगवा

    जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 7 शिकायतों का हुआ निपटारा

    करनाल, (विसु)। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 13 शिकायतों में से 7 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष 6 लंबित मामलोंं की पुन: जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

    मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है, जनता का विश्वास है तभी सरकार बनी है और अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के अंदर और प्राथमिकता के आधार पर करें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं, इस दिन प्रदेश की जनता को कई परियोजनाओं की बड़ी – बड़ी सौगात मिलेगी। इनमें हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट हिसार में मिलने जा रहा है, यहां से पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी और लोग भगवान रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अलावा अब हिसार से अहमदाबाद, श्रीनगर, चंडीगढ़ सहित कई और जगहों के लिए भी प्रदेश के लोग आसानी से यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। लोगों में इस बात के लिए भारी उत्साह है। यही नहीं, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे तथा दोनों जगह विशाल जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
    मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हिसार में बनाए गए एयरपोर्ट की दीवार पर विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि इस पर करीब 20 करोड़ रूपये की राशि खर्च हुई है और पूरे नियमानुसार डिजाइन और पैमाइश के अनुसार यह दीवार बनाई गई है। उन्होंने अपने समय में कुछ किया नहीं और भाजपा द्वारा करवाए जा रहे विकास से वे घबराए हुए हैं। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, लोगों ने हाल ही में नगर निकाय चुनावों में भारी बहुमत से भाजपा को जिताया है। प्रदेश में चारों तरफ हाईवे की कनेक्टिविटी है, अब प्रदेश में कहीं पर भी जाना हो, समय बचता है और पैसे की भी बचत होती है।
    कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिकायतें सुनते हुए सदर बाजार के रहने वाले हेमराज की शिकायत के बारे में कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आ पाया है इसलिए इस शिकायत को लंबित रखा गया है। इसी प्रकार से सूरजनगर के रहने वाले सुमित पंाचाल की शिकायत के बारे में कहा कि इसकी जांच सीआईए शाखा कर रही है, जांच पूरी न होने की वजह से इस शिकायत को भी लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव चोंचड़ा के निवासी रामफल की शिकायत पर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला वन अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत अभी वन विभाग के राज्य सचिव के पास लंबित है, जैसे ही वहां से एनओसी आएगी तभी संबंधित कार्य करवा दिया जाएगा।
    बैठक में आईटीआई चौंक करनाल निवासी जगदम्बा प्रसाद की समस्या के समाधान के लिए मंत्री गंगवा ने पीडब्ल्यूडी और निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप से मौके का मुआयना करें तथा सफाई और पानी की निकासी करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से गांव सांभली की रहने वाली पालो देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व गांव मूनक निवासी रेखा देवी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि न दिए जाने की शिकायत पर मंत्री गंगवा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि दोनों प्रार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे बीमा कंपनी और बैंकर्स से बातचीत करके एक सप्ताह के अंदर-अंदर दोनों मामलों का समाधान करवाएं और संबंधित प्रार्थिया को बीमा राशि दिलवाएं, अगर कहीं दिक्कत आती है तो बीमा कंपनी की मीटिंग उपायुक्त से करवाना सुनिश्चित करें।
    बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का करनाल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर व अपने संबोधन के माध्यम से स्वागत किया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी निर्देशों की दृढ़ता से पालना करेंगे और आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे।

    ये रहे उपस्थित

    इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, महापौर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री एवं करनाल सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा के अलावा कष्ट निवारण समिति के मनोनीत सदस्यों में डॉ. अशोक, बृजमोहन ठक्कर, देशराज काम्बोज, रजनी चुघ, मंजू खैंची, दर्शन सहगल, कृष्ण भुक्कल, सुरेंद्र बड़ौता, सुधीर यादव, राजबीर शर्मा, रोहताश काम्बोज, जगदेव पाढा, मेहम सिंह धीमान, देवेंद्र कामरा, संजय राणा तथा जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे।

  • ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ को लेकर प्रदेश में निकाली जा रही है साइक्लोथॉन रैली

    ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ को लेकर प्रदेश में निकाली जा रही है साइक्लोथॉन रैली

    17 अप्रैल को करनाल में करेगी प्रवेश, जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर : उत्तम सिंह
    साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

    करनाल, (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार जिला से शनिवार को साइक्लोथॉन-2.0 : हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना- टैगलाइन के साथ प्रदेश के अन्य जिलों के लिए रवाना किया गया। यह साइकिल यात्रा करनाल जिला में 17 अप्रैल को पहुंचेगी। जिला प्रशासन द्वारा इस यात्रा के भव्य स्वागत के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। साइक्लोथॉन यात्रा के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनकी देखरेख में सभी तैयारियां जोरों पर हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिला वासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 18 अप्रैल को जिला करनाल से प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां शुरू हो गई है। बेहतर ढंग से आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी रहे इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही विभिन्न प्रचार सामग्री से जिलावासियों को साइक्लोथॉन में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
    साइक्लोथॉन-2.0 में शामिल होने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
    उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। जिस पर कोई भी व्यक्ति जो इस पुनीत अभियान में भागीदार बनना चाहता है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिले की ग्राम पंचायतों, कॉलेज, स्कूल, एनजीओ, विभिन्न एसोसिएशन, नशा मुक्ति केंद्र आदि से ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम में शामिल होते हुए इस यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा में जिले की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि वे हरियाणा उदय पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन अनुरूप साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा का रात्रि विश्राम करनाल में ही रहेगा तथा साइक्लोथॉन-2.0 अगले दिन 18 अप्रैल को सुबह रवाना होगी।

    यह रहेगा साइक्लोथॉन-2.0 का रूट चार्ट
    उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन-2.0, 17 अप्रैल को करनाल जिला के कुताना गांव से एंट्री करेगी। इसके उपरांत मूनक, गगसीना, घोघड़ीपुर होते हुए करनाल के हांसी चौक पहुंचेगी। करनाल में रात्रि ठहराव होगा। इसके बाद अगले दिन 18 अप्रैल, 2025 को करनाल के एनडीआरआई चौक से रवाना होगी और गांव शामगढ़, सलारू, इंद्री और खानपुर गांव होते हुए अगले जिले में प्रवेश करेगी। डीसी उत्तम सिंह ने करनाल जिला के सभी लोगों को इस साइक्लोथॉन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

  • अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम : बड़ी कंपनियों के आने से युवाओं को मिलेगा रोजगार : कल्याण

    अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम : बड़ी कंपनियों के आने से युवाओं को मिलेगा रोजगार : कल्याण

    करनाल (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि हलके के मध्य करीब 17 सौ करोड़ की लागत से बन रहे रिंग रोड का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र में बड़ी कंपनियां आएंगी जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट पर युवाओं को नौकरी दे रही है लेकिन सरकारी नौकरियों की एक सीमा है। युवा वर्ग को स्वरोजगार की दिशा में भी कदम बढ़ाने चाहिएं। ग्रामीणों से अपील की कि वे सामूहिक विकास कार्यों में अड़ंगा न डालें और पार्टीबाजी से दूर रहें।
    श्री कल्याण आज अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलके के गांव रांवर, ऊंचा समाना, पनौडी, जमालपुर, संजय नगर और कलहेड़ी में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। गांवों में उनका पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। श्री कल्याण ने इस अवसर पर जहां विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का आभार जताया वहीं उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निपटारे के निर्देश दिए।
    शिलान्यास व उद्घाटन
    उन्होंने रांवर में जिला विकास योजना के तहत सामुदायिक केंद्र में 5 लाख की लागत से बनाए गए गेट तथा पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इसी गांव में एचआरडीएफ स्कीम के तहत बक्शीश सिंह के घर से गुलजारी कश्यप के घर तक गली एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर करीब 31 लाख रुपए खर्च होंगे। ऊंचा समाना में स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण और पनौडी में 20 लाख की लागत से बनने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया।
    गरीबों की फॉर्म भरने में मदद की अपील
    उन्होंने कहा कि हलके में नहरों की खुदाई कार्य जारी है। इससे भविष्य में बाढ़ का खतरा समाप्त हो जाएगा। श्री कल्याण ने कहा कि कोरोना काल में जरूर दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद करनाल में नई चीनी मिल की स्थापना की गई। सवा सौ करोड़ की लागत से मेरठ रोड की हालत सुधारी गई। पहले खस्ताहालत के कारण इस रोड पर अक्सर हादसे होते थे। उन्होंने कहा कि कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रथम चरण इस साल पूरा हो जाएगा। जिसका आगामी सालों में चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। इसके चालू होने से न केवल लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। विकास की गति को भविष्य में भी जारी रखते हुए न केवल लंबित कामों को पूरा कराया जाएगा बल्कि मांग अनुसार नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षित व मौजिज लोगों से अपील की कि व गरीबों, अनपढ़ो, और असहाय लोगों की फॉर्म भरने में मदद करें ताकि कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित न रह सके।
    बड़े गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट
    विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने सभी बड़े गांवों में स्ट्रीट लाइट्स लगवाने का निर्णय लिया है। ऊंचा समाना में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ई- लाइब्रेरी का काम जारी है। जो युवा संसाधनों के अभाव
    में कंप्यूटर वगैरह नहीं खरीद सकते उन्हें ई- लाइब्रेरी से विशेष फायदा होगा। भविष्य में हर गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की सरकार की योजना है।
    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है। हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। ऊंचा समाना में फ्लाईओवर बनवाने की सालों पुरानी मांग पूरी कर दी गई है। बसताड़ा टोल प्लाजा के पास एक एकड़ जमीन में एसएचजी की महिलाओं के लिए प्रदेश का पहला ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। यहां प्रशिक्षण के बाद महिलाएं उच्च क्वालिटी के उत्पाद तैयार कर सकेंगी जिससे उनकी आय में भी इजाफा होगा।अराईपुरा में एनसीसी अकादमी का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा। रेपिड रेल की पानीपत से करनाल तक की मंजूरी मिल चुकी है। घरौंडा में इसके तीन स्टेशन होंगे। श्री कल्याण ने कहा कि हलके के लगभग हर गांव से 5 से 20 युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी मिली है। कोहंड हलके का ऐसा गांव है जहां अब तक 102 युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। सरकार ने सत्ता की परिभाषा बदली है। आज सरकार की ताकत समाज विकास और योजनाओं पर लग हो रही है। उनका मकसद भी घरौंडा को खुशहाल बनाना है।
    विधानसभा अध्यक्ष ने आज सुबह सरफाबाद माजरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने रसूलपुर कलां में शिव मंदिर में हवन एवं मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भी शिरकत की।
    इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, भाजपा नेता धीरज खरकाली, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही : जगमोहन

    प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही : जगमोहन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में करनाल से कार्यकर्ता व आमजन पहुंचेगे यमुनानगर

    करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है,आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर किया जा रहा है।
    विधायक जगमोहन आनंद रविवार को नेहरू पैलेस में चाय पर चर्चा के दौरान बड़ी संख्या में मिलने आए आमजन से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित जनों को कहा कि आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं, उनके मार्गदर्शन में हरियाणा को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है तथा इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि करनाल से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यमुनानगर कार्यक्रम में चलना है तथा उनके विचारों को सुनना है।
    हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। वर्तमान सरकार जनता की कसौटी पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछले 10 वर्षों में भी हरियाणा सरकार ने जनता की समस्याओं पर गंभीरता से काम किया है। यही कारण है कि जनता ने सरकार को तीसरी बार भी काम करने का मौका दिया है। उन्होंने जनता से भी सुझाव लिए और उन सुझावों पर सामूहिक विचार विमर्श भी किया, साथ ही शहर की बेहतरी के लिए सभी को सुझाव देने के लिए भी कहा। चाय पर चर्चा कार्यक्रम किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे शहरवासियों का प्लेटफॉर्म है। कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपने सुझाव दे सकता है। यदि सुझाव बेहतर होगा तो अवश्य उस पर कार्य किया जाएगा।
    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी अपने दौरे के साथ निरंतर करनाल शहर को कोई न कोई योजना की सौगात देकर जाते हैं। शहर में तेज गति से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व शहरवासी उपस्थित थे।