यूपी चुनाव: जब वाराणसी में लोगों के बीच भजन गाने लगे केंद्रीय मंत्री मेघवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बनारस में जनसभा को संबोधित किया और पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है और छठे और सातवें चरण का मतदान बाकी है। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही बनारस में तीन दिवसीय दौरा करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर बीजेपी नेता कोई तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के पहले ही कई बीजेपी नेता बनारस पहुंच भी चुके हैं और बनारस की सड़कों और घाटों पर देखे जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने गाया भजन: केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वाराणसी में प्रवास कर रहें हैं और यहीं से अपने मंत्रालय को चला रहे हैं। मेघवाल अपने मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर बातचीत करते हैं और घाटों पर भी नाविकों और अन्य लोगों से मिलते हैं। पिछले हफ्ते केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने भजन गायकी के माध्यम से वहां मौजूद योगा कर रहें सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की: रविवार को प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के लिए काशी में थे और इस दौरान प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि, “मैं किसी की व्यक्तिगत आलोचना करना पसंद नहीं करता, ना ही आलोचना करना चाहता हूं। लेकिन जब सार्वजनिक रूप से काशी में मेरी मृत्यु की कामना की गई तो मुझे बहुत आनंद आया।”
पीएम मोदी ने कहा कि, “मुझे लगा कि मेरे विरोधी भी देख रहे हैं कि काशी के लोगों को मुझ पर कितना भरोसा है। मैं जान गया हूं कि मेरी मृत्यु तक ना काशी के लोग मुझे छोड़ेंगे ,ना मैं उनकी सेवा करना छोडूंगा। बाबा विश्वनाथ के भक्तों की सेवा करते-करते अगर मैं चला भी जाऊं तो इससे बड़ा सुख और क्या होगा? बनारस मुक्ति के रास्ते खोलता है और अब गरीबी और अपराध से मुक्ति के द्वार खोलेगा।” 3 दिन तक बनारस प्रवास: इसी हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी बनारस में 3 दिन तक प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान वह पूरे पूर्वांचल के समीकरण को साधेंगे। बता दें कि छठे और सातवें चरण में पूर्वांचल में ही वोटिंग होनी है और इसमें बनारस भी शामिल है। बताया रहा कि प्रधानमंत्री मोदी 3 मार्च को बनारस से सटे चंदौली जिले में भी जा सकते हैं और जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *