UP, गाज़ियाबाद: मामा ने 7 साल की बच्ची को उतारा मौत के घात

0
194
Spread the love

आज भी ऐसी दरिंदगी है हमारे बिच

Minor Girl, UP
Minor Girl, UP

आज भी ऐसी वारदात सामने आने से नहीं थम रही, कही किसी बेटी तो कही किसी की माँ किसी बेहेन हर रोज आज भी ये हर्रास्मेंट, टॉर्चर और रेप जैसी चीजे थमने का नाम नहीं ले रही, क्या यही है हमारी देश की आज़ादी? क्या आपको लगता है हम आज भी सुरक्छित है या नहीं।
गाज़ियाबाद से ऐसी ही वारदात सामने आयी है जहा एक मामला सामने आया है जिसमे हम बता दे आपको की एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ मामा ने पहले तो रेप करने की कोशिस कि और नाकाम होने पे उतारा मौत के घाट. यह घटना गाज़ियाबाद के कोतवाली घंटाघर के कैला भट्टा चौकी क्षेत्र की है. हम आपको बताते हुए चलते है की आखिर मामला क्या हुआ

चलिए जानते है, आखिर मामला क्या है ?

UP, Ghaziabad
UP, Ghaziabad

जो की रिश्ते में कोई दूर का मामा लगता था, 7 साल की बच्ची जो कि दोनों आस-पड़ोस में रहते थे. बच्ची हमेशा की तरह मामा (इमरान) के घर गयी हुई थी.  और इमरान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिस की जिसके बाद बच्ची ने हैवान से बचने के लिए शोर भी मचाया और अपने जान-पहचानो को आवाज लगाने लगी, और दरिंदगी तब पार हुई जब उस हैवान को बच्ची के साथ रेप न कर पाने पे बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।

 घरवलो को कैसे लगी भनक

जब बच्ची के परिवारवालों  ने बच्ची की जाँच-पड़ताल शुरू कि तो उन्हें इमरान पर शक्क तब हुआ जब इमरान ने बच्ची के परिवारवालों को अपनी घर की तलाशी लेने से मना कर दिया। परिवार वालो का यह आरोप है कि इमरान ने बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दी. हम आपको बता दें की घटना देर रात 10 बजे की है. इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस को खबर कर बुलाया फिर पुलिस ने इमरान के घर की तलाशी कर बच्ची के शव को बरामद किया और आरोपी के घर से बच्ची के चप्पल भी बरामद किये गए.

Minor Girl
Minor Girl

पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया गया है की आरोपी इमरान को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने यह भी बतया की बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए होस्पितक भेज दिया गया है, DCP नगर निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात कोतवाली क्षेत्र के कोलाबट्टा से किसी ने पुलिस को फ़ोन कर इन्फॉर्म किया।
इनफार्मेशन के दौरान उन्होंने बताया की 15 दिन पहले नानी के घर आई 7 साल की बच्ची अचानक गुम होने के वजह से छान-बिन के बाद बच्ची घर के छत पर बेहोश मिली और उसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह भी जानकारी दी की उनकी छानबीन के बाद 5 सस्पेक्ट्स को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ के दौरान पता चला, आरोपी बच्ची का चचेरा मामा लगता था जिसने बच्ची को घर पे कुछ खिलाने/पिलाने के लिए बुलाया था और वही बच्ची को अकेला पाकर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दिया।
बच्ची के मना करने चीखने-चिल्लाने के बावजूद अपराधी नहीं रुका उसे थोड़े देर के लिए भी ये नहीं याद आयी की जो वह दुष्कर्म कर रहा है वह एक 7 साल की बच्ची का मामा लगता है हम आपको बताते हुए चले की बच्ची को जोर ज़बरदस्ती करने के बाद जब बच्ची ने विरोध किया तो विरोधी ने बच्ची की मुँह दबाकर हत्या कर दी.
रिपोर्ट के दौरान पुलिस इस वारदात में अब भी छान-बिन कर रही है और मुकदमा दर्ज कर आगे की क़ानूनी कार्यवाई में जुटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here