The News15

संयुक्त मोर्चा (sc,st,obc,minority) उज्जैन ने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के नाम दिया ज्ञापन  

Spread the love

पूर्व सांसद अनंत हेगडे के संविधान बदलने के बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने और सजा देने की मांग 

 उज्जैन। पूर्व सांसद अनंत हेगडे के संविधान बदलने के बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला पंजीबद्ध करवाने और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा जिला उज्जैन के प्रमुख महंत रंजीत कबीर पंथी के नेतृत्व में विभिन्न 15 संगठनों के पदाधिकारियों ने चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया के नाम अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर कार्यालय उज्जैन पर ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञात हो अनंत हेगडे भाजपा के पूर्व सांसद रहे हैं जिन्होंने पहली बार सांसद बनते ही संविधान बदलने की बात पूर्व में भी कही थी और वर्तमान में भी अपने आपराधिक व अमानवीय चरित्र वाली छवि को रखते हुए उन्होंने मौजूदा भारत के संविधान को बदलने की बात कही। इसके विरोध में विधिवत एक दिवसीय धरने की अनुमति कलेक्टर उज्जैन से चाही गई थी किंतु धरने की अनुमति नहीं दी गई अतः समस्त संगठनों ने एकजुट होकर डॉक्टर बी आर अंबेडकर प्रतिमा स्थल फ्रीगंज पर ज्ञापन पूर्व इस बात को रखा उसके बाद कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन पूर्व उपस्थित समस्त संगठन के मुख्य पदाधिकारी द्वारा अनंत हेगडे के बयान पर आपत्ति ली गई। ज्ञापन का वाचन परिसंघ के जिला अध्यक्ष जे के मालवीय ने किया , वाचन के पूर्व डॉ आंबेडकर विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष राम सोलंकी, राष्ट्रीय एकता फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी शेख, भीम एकता समिति की प्रबंधक रेणुका मालवीय, राष्ट्रीय बलाई समाज के रा .महासचिव अनोखी लाल भारती, उज्जैन बौद्ध महासभा उपा व परिसंघ के संभागीय उपाध्यक्ष आनंद बौद्ध, रविदास सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल सूर्यवंशी, कानूनी सलाहकार डॉ धर्मेंद्र सोलंकी, संविधान प्रेमी गोरे लाल सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, जिला मीडिया प्रभारी हीरालाल ऐरवाल,सचिव हरिवंश राय पथरोड़,मोहनलाल मालवीय, जीवन लाल डाबी, रमेश चंद शर्मा, एड खालिद मंसूरी, रश्मि त्रिवेणी, राजेंद्र जाधव, अर्जुन चौहान आदि ने अपनी बात रखी बड़ी संख्या में सभी साथी उपस्थित रहे। ज्ञापन पश्चात आभार श्री आर आर जावेद जिला अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा ने माना। ज्ञापन के पश्चात संविधान प्रेमी रमेश चंद्र शर्मा को भारत का पवित्र संविधान देकर सम्मान किया गया।