TVS ने लॉच की एक शानदार बाइक जिसमें आप ब्लूटूथ भी कनेक्ट कर सकेंगे। कॉल रिसीव और रिजेक्ट बटन मिलेगा। इस कमाल की बाइक से आप मजे से किसी लोग ड्राइव पर जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में विस्तार से?
TVS Raider 125
TVS ने अपनी टू व्हीलर बाइक इंडिया में लॉन्च करदी हैं। इस शानदार बाइक में आपको 125 CC का इंजन देखने को मिलेगा। महज 6 सेकंड में यह बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं। इस बाइक की शुरआती एक्स शोरूम प्राइस 99,999 रुपए रखा गया हैं।
Connectivity
TVS ने इस बाइक में आपको कार के इंफोटेनमेंट की तरह TFT कनेक्टिविटी दी हैं। इस शानदार फीचर की वजह से आप ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट से बाइक को वॉइस कमांड दे सकेंगे। कुछ इसी तरह का फीचर कंपनी ने अपनी स्कूटी में भी दिया था।
ये भी पढ़ें- Chandigarh Housing Board में निकली वेकेंसी,पाए Job?
Features of TVS Raider 125
मैप नेविगेशन,म्यूजिक ऑप्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल के लिए रिसीव और रिजेक्ट बटन के साथ कई कमाल के फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यहां तक की फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पेट्रोल पंप तक लेजाने में नेविगेट करेगी।
Last Model Of TVS Raider 125
TVS की इस कमाल की बाइक की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए रखी गई हैं। इसके नीचे वाले मॉडल की कीमत 93,489 रुपए ( एक्स शोररोम दिल्ली) रखी गई थी। आपको इस Raider 125 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया हैं। इस बाइक को चलाने में आप गेमिंग वाली फीलिंग फील करेंगे।
तो जाइए इस दिवाली इस शानदार बाइक को अपने घर लेकर आइए।
ये भी पढ़ें- बिना Exam दिए रेलवे में मिलेगी नौकरी,जानिए आवेदन का तरीका?
– Harsh Pathak