Tribute to Baba Saheb : बाबा साहेब की जयंती पर भारतीय सोशलिस्ट मंच ने निकाली अंबेडकर संदेश यात्रा

0
157
Spread the love

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने जनपद गाजियाबाद  विजयनगर के सिद्धार्थ विहार में संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के प्रति इतने चिंतित रहे हैं दलितों के उत्थान के लिए वह हर कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते थे। बाबा साहेब ने सवर्णों से बहुत अपमान झेला था। हिन्दू कुरीतियों के खिलाफ उन्होंने लंबा संघर्ष किया। बौद्ध धर्म स्वीकार करने का कारण भी दलितों के साथ बरते जाने वाला भेदभाव ही था। जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि  मंच बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चल रहा है।

इस मौके पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा, प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता सन्नी गुर्जर, मो. यामीन, सतपाल लोधी, विकास नागर, ज्ञानेंद्र नागर, राजू राणा, सिद्धार्थ गौतम, मनोज कुमार, सुरेश जाटव, मेहराजुद्दीन उस्मानी, रामबीर यादव,  गौरव मुखिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here