देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान (trade fair 2022 delhi) में 41वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला यानी इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (vyapar mela delhi 2022) चल रहा है. 14 नवंबर से शुरू हुआ ट्रेड फेयर 27 नवंबर तक चलेगा. जिसमें आम लोगों को 19 नवंबर से एंट्री मिलती है। इससे पहले यानि की 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस से जुड़े लोगों और स्पेशल पास वालों को ही ट्रेड फेयर (vyapar mela pragati maidan) में जाने की अनुमति होती है। आपको बता दें कि ट्रेड फेयर में कोई भी व्यक्ति टिकट लेकर ट्रेड फेयर (trade fair 2022 pragati maidan tickets) में जा सकता है. इस साल फेयर में लगभग 2,500 घरेलू और विदेशी प्रोडक्ट की प्रदशर्नी है. 19 से 27 नवंबर के बीच, ट्रेड फेयर (trade fair 2022 pragati maidan) में भारी भीड़ देखने को मिलती है। अगर आप भी वीकेंड पर ट्रेड फेयर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके मन में कई सवाल आ सकते हैं. जैसे बच्चों का टिकट कितने का होगा (pragati maidan trade fair 2022 tickets price). अगर अपनी गाड़ी से ट्रेड फेयर जाना चाहते हैं तो पार्किंग कहां होगी और अगर दिल्ली मेट्रो (trade fair nearest metro station) से ट्रेड फेयर जाना है तो प्रगति मैदान में किस गेट से एंट्री होगी. ट्रेड फेयर से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए देखें ये वीडियो