आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम सरस्वती मन्दिर के प्रांगण में किया नुक्कड़ नाटक का मंचन
द न्यूज 15 ब्यूरो
आसनसोल। देश बचाओ गणमंच नाट्य संस्था के द्वारा आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम सरस्वती मन्दिर के प्रांगण मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की आसनसोल दक्षिण विधानसभा इकाई के द्वारा किया गया।
आसनसोल। देश बचाओ गणमंच नाट्य संस्था के द्वारा आसनसोल दक्षिण ग्रामीण ब्लॉक के बल्लभपुर ग्राम सरस्वती मन्दिर के प्रांगण मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन तृणमूल कांग्रेस की आसनसोल दक्षिण विधानसभा इकाई के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों ने बताया कि केंद्र मे भाजपा सरकार कैसे विरोधी को ई डी, सीबीआई का भय दिखाकर अपने दल मे मिला रही है और जो लोग इनके झांसे मे नही आते हैं उन्हें जेल तक भेजने का काम करती है ।
आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास ने बताया कि भारत की जनता भाजपा से त्रस्त हो गई है महंगाई, बेरोजगारी और धर्म की राजनीति कर लोगों मे नफरत की बीज बो रही है बंगाल मे ममता बनर्जी की सरकार है जो कभी भी भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी ,जनता ने इसे नकार दिया है 2019 मे भी बंगाल की जनता ने नकारा है 2024 मे भी नकार देगी
इस कार्यक्रम मे पश्चिम बर्धमान जिला परिषद पी डब्लू डी अध्यक्ष सुबीर बनर्जी, जिला परिषद सभापति विश्वनाथ बाउरी,रानीगंज पंचायत समिति सह सभापति मो शाबिर, ट्रेड यूनियन नेता विवेक मंडल तिराट ग्राम पंचायत प्रधान संतोष मुखर्जी सह काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुए
आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण दास ने बताया कि भारत की जनता भाजपा से त्रस्त हो गई है महंगाई, बेरोजगारी और धर्म की राजनीति कर लोगों मे नफरत की बीज बो रही है बंगाल मे ममता बनर्जी की सरकार है जो कभी भी भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी ,जनता ने इसे नकार दिया है 2019 मे भी बंगाल की जनता ने नकारा है 2024 मे भी नकार देगी
इस कार्यक्रम मे पश्चिम बर्धमान जिला परिषद पी डब्लू डी अध्यक्ष सुबीर बनर्जी, जिला परिषद सभापति विश्वनाथ बाउरी,रानीगंज पंचायत समिति सह सभापति मो शाबिर, ट्रेड यूनियन नेता विवेक मंडल तिराट ग्राम पंचायत प्रधान संतोष मुखर्जी सह काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित हुए