Tik Tok Star Sonali Phogat : टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता Sonali Phogat के केस में नए नए खुलासे के बाद आखिरकार सब सामने आ ही गया है कि सोनाली के PA सुधीर सांगवान ने ही Sonali की हत्या की है जिसके चलते आज वो दुनिया में नही है. तो वही आपको बता दें कि Sonali Phogat की मौत गोवा के जिस क्लब में हुई थी, सरकार ने उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। North गोवा के अंजुना में स्थित Curlies Club को ढहाया जा रहा है। सरकार के बुलडोजर के जरिए कल्ब की ध्वस्तीकरण शुरू कर दिया गया है।
क्यों चर्चा में है Curlies Club –
बता दें कि Curlies Club पर कई मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगा है। इसी वजह से इसे ध्वस्त किया जा रहा है। और इस मौके पर क्लब के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का विध्वंस दस्ता पुलिसकर्मियों के साथ सीआरजेड मानदंडों के उल्लंघन में ‘नो डेवलपमेंट जोन’ में बने रेस्तरां को ध्वस्त करने पहुंचा था।
इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस क्लब के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। क्लब के मालिक ने रेस्तरां को गिराने के आदेश पर रोक की मांग की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया।
बता दें कि इसी क्लब में Sonali Phogat ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ पार्टी की थी। बताया जाता है कि पार्टी के दौरान उन्हें जबरन ड्रग्स भी दिया गया था। उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी। CCTV फुटेज से पता चला था कि सोनाली फोगाट को जबरन कुछ पिलाया जा रहा है। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
इस फुटेज में सोनाली फोगाट के PA Sudhir Sangwan और सोनाली साथ में डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं इस मामले में अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया है उनमें सोनाली का PA Sudhir Sangwan, दोस्त Sukhwinder, गोवा Curlies Club का मालिक और ड्रग पैडलर शामिल है वहीं सीएम प्रमोद सांवत ने कहा कि हम सोनाली फोगाट की मौत की जांच आखिर तक लेकर जाएंगे
Also Visit – सोनाली के PA पर लगे दुष्कर्म के आरोप
क्या कहा पर्यटन मंत्री ने –
गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खोंटे ने गुरूवार को कहा कि तटीय राज्य में होने वाली हर घटना को टूरिस्ट से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। गोवा में बाजेपी की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद मंत्री ने यह बयान दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि, ड्रग्स की समस्या गंभीर है और राज्य सरकार इससे निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। हम इसे टूरिस्ट से नहीं जोड़ सकते।’ पर्यटन पर गोवा काफी हद तक निर्भर है। मंत्री ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि पर्यटक राज्य में आएं और इसका लुत्फ उठाएं, लेकिन साथ ही जिम्मेदारी से भी पेश आएं।’ उन्होंने कहा कि गोवा सरकार राज्य में पर्यटन को सही दिशा में ले जाने के लिए कार्य कर रही है।
यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है।
Tik Tok Star Sonali Phoga के मौत से कई पहलू सामने आ रहें, जब Curlies Club के मालिक को इस बात का अंदेशा थी तब भी उसने किसी प्रकार की रोक नही लगाई, अब जांच में क्लब के अवैध निर्माण की खबरें भी सामने आ रही है। इस खबर पर हमारी नजर बनी रहेगी। यह खबर हमारे सहयोगी स्नेहा ने लिखी थी, आपको यह खबर कैसी लगी आप कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय बता सकते है।