गणेश चतुर्थी..हिन्दू धर्म के सबसे पसंदीदा त्यौहारों में से एक..जिसका गणेश जी के भक्तों को बेसब्री से इंतेजार रहता है…वैसे तो इस त्यौहार का पूरे भारत में उत्साह रहता है लेकिन महाराष्ट्र में यह त्यौहार खासतौर में मनाया जाता है…वहीं जब भी ये त्यौहार आता है अपने साथ कई खुशियां लेकर आता है…जिस कारण इस त्यौहार को खुशियों त्यौहार भी कहा जाता है…इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 31अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है…जिसको लेकर भक्त काफी उत्साहित है..तो इस खास मौके पर जानते है गणेश जी और इस दिन से जुड़े कुछ खास तथ्य….औऱ इस बार किन बातों का रखना होगा ध्यान..