ये चुनाव संविधान बचाने का : राहुल गांधी

0
68
Spread the love

अभिजीत पांडे /भवेश कुमार
भागलपुर । लोकसभा चनाव के लिए बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत भागलपुर से करते हुए राहुल गांधी ने जहां एक ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, वहीं अपने संबोधन में वादों की झड़ी लगा दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले चरण में इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदाताओं ने अपना मत दिया है।

राहुल गांधी ने बिहार में अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत भागलपुर से की है। शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में उन्होंने भागलपुर के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस रैली के जरिए सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान को बचाने का चुनाव है।आरएसएस और भाजपा संविधान खत्म करने की कोशिश कर रही है। आज हिंदुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। नरेंद्र मोदी के हिंदुस्तान में 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से कम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here