दरसअल मलाइका ने इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पूरी अरोड़ा फैमिली को इनवाइट किया था जिसमें उनकी मां जाइस पॉलीकार्प, बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आए थे। इस दौरान एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने मलाइका के मजाक पर नाराजगी की व्यक्त की और कहा कि मुझे आपका मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि ‘उस दिन स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान आपने मेरा खूब मजाक बनाया जोकि मुझे पसंद नहीं आया. मेरे बारे में बोलने से पहले आप मुझे कॉल या मैसेज कर के एक बार पूछ लेते। आपने हर बार मेरे ढीली कपड़े और मुझे ही टारगेट किया। इस पर मलाइका ने अमृता को स्टैंड अप कॉमेडी के नियम समझाने की बात कही, लेकिन इसके बावजूद अमृता ने कहा कि आखिर मैं ही क्यों. इसके लिए क्या आप मुझे बस के नीचे फेंक सकती हैं।’ जसके क्या था ? मलाइका चुपचाप जाकर अपनी मां के बगल मे बैठ गई। और उन्हें अपनी बहन से मांफी मांगनी पड़ी।मलाइका अरोड़ा के इस एपिसोड को लेकर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।