राम नरेश
पटना । कुछ लोग बिना काम किये अपना प्रचार प्रसार में लगा है। मैं प्रचार-प्रसार में नहीं रहता हूं , सिर्फ अपने काम में लगे रहते हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे और लालू यादव परिवार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कुछ दिन के लिए लोग मेरे साथ आए। एक बार हम गलती से उसको कुछ दिन के लिए लाए। अब वह सब जगह घूम-घूमकर कहा रहा है कि सारा काम हम किए।
नीतीश ने कहा कि बिहार में नौकरियां देने में इनकी कोई भूमिका नहीं है। 2005 के पहले इनके माता-पिता की सरकार 15 साल तक रहा उस वक्त कोई काम हुआ था क्या । बिहार में लोग शाम में डर से घर से बाहर नहीं निकलते थे, कही कोई सड़क भी नही था।सीएम ने कहा कि आज पटना समेत पूरे बिहार को देखिए सड़कों और पुल-पुलिया का जाल बिछ गया है । तेजस्वी पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह लोग अपना प्रचार प्रसार में लगा है। मैं प्रचार-प्रसार में नहीं रहता हूं , हम अपने काम में लगे रहते हैं।
पहले स्वास्थ्य का क्या हाल था? एक महीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 39 लोग आते थे। किसी का इलाज नहीं होता था।सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले बिजली और शौचालय की क्या स्थिति थी? इसके बाद हमलोग आए तो सब ठीक करवाए। लोगों को नौकरी नहीं मिलती थी। हमलोग आए तो कितना नौकरी दिए। पहले कितना कम लड़के और लड़कियां पढ़ती थी? अब कितना पढ़ रहा है।
नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को मालूम है मैने क्या काम किया है।लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब का कोई मतलब नहीं है, जो मन में आए वो करते रहें। उन लोगों ने कोई काम नहीं किया है। मैं लोगों के बीच में जा रहा हूं और हर जगह चुनाव प्रचार में जाऊंगा। हम सभी लोग जीतेंगे। समाज के हर तबके का उत्थान हुआ है और इसी सिलसिले में मैं हर जगह जाऊंगा।