अयोध्या में मठों-मंदिरों और धर्मार्थ संस्थाओं पर नहीं लगेगा टैक्स, योगी ने निगम को दिए निर्देश

0
183
Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/लखनऊ। भाजपा और उसके समर्थकों से अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि हिन्दू धर्म स्थलों से ही टैक्स वसूला जाता है जबकि चर्च, गुरुद्वारे और मस्जिदों से कोई टैक्स नहीं लिया जा सकता है। लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह बात अच्छी तरह से समझ में आ गई है। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या नगर निमम को निर्देश दिये हैं कि यहां जितने भी मठ-मंदिर और धार्मिक स्थल हैं, उन पर किसी तरीके का कमर्शियल टैक्स न लगाया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब मठों, मंदिरों और धार्मिक स्थलों को कमर्शियल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा है कि बाबा सारे फ्री में मौज लेंगे, बस आम आदमी ही बेवकूफ है। एक यूजर ने सीएम योगी के इस फैसले की सराहना की है।  एक यूजर ने उनकी भर्ती परीक्षा शुल्क भी फ्री करने को कहा है। एक यूजर ने बाबा के डंके की चोट पर काम करने करने की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि रामनवमी के दौरान अष्टमी और नवमी पर कोई वीआईपी नहीं आएगा। यदि कोई आता है तो उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।  दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को योगी अयोध्या गए थे। इस दौरान उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। योगी आदित्यनाथ ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के अलावा दूसरे अन्य साधु-संतों से भी मुलाकात की। साथ ही रामनवमी को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here