अनूप जोशी
रानीगंज । रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर रात लगभग दस बजे एक 12 पहियों वाले ट्रक में आग लगने से भारी हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब लोहे की छड़ें ले जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवर ब्रिज पर पेट्रोल पंप के सामने डिवाइडर के बैरिकेड को तोड़कर सड़क किनारे जा गिरा। इस दौरान ट्रक के चालक और सहायक ने वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों ने यह घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल का एक इंजन घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि ट्रक लोहे की छड़ें लेकर आसनसोल से दुर्गापुर की ओर जा रहा था।