समस्तीपुर पूसा 08 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सम्मान के तहत बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने बिहार में गुरूवार को पहला प्रयोग किया है। 8 मार्च 2024 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देशय से एक दिन का सभी विभागों का सुप्रीम बनाया गया। महिला दिवस को लकर बीएयू के कुलपति डा डी आर सिंह ने सभी विभागों में उस विभाग की वरीय महिला विज्ञान/शिक्षिका को एक दिन के लिए विभाग के अध्यक्ष पद से सुशोभित किया है। महिलाओं के महत्व को समझाने और जागरूकता लाने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम है।
दुनिया भर की महिलाओं के योगदान को और सशक्त करने में सामाजिक भागीदारी और व्यक्तिगत प्रयासों को बढ़ावा देने की हम सभी को जरूरत है। इस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी को जितना हो सके, अपने जीवन से जुड़ीं महिलाओं के साथ ही देश-दुनिया की उन सभी स्त्रियों का सराहना करें। बिहार स्वाभिमान संघ के अध्यक्ष ग्राम-महमदा पूसा, समस्तीपुर के सुनिल कुमार राय ने अपने निवास पर प्रेस कॉफेंस बुलाकर कुलपति, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को आभार प्रकट किया साथ ही कुलपति को भविष्य में ऐसे ही लड़कियों / महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते रहने का आग्रह किया।